

बस में टीकट न लेने पर कंडक्टर से गाली गलौज व पुलिस की सख्ती से खुला मामला
कुशीनगर के तरयासुजान का शातिर रंजन कुमार- लखनऊ में गिरफ्तार
फर्जी एनएसजी कमांडो बनकर दिखा रहा था रौब
इटली मेड का रिवाल्वर, वाकी टाकी हेण्ड सेट समेत गिरफ्तार
लखनऊ : आलमबाग बस अड्डे पर फर्जी एनएसजी कमांडो बनकर बिना टिकट के बस में बैठ गया। कंडक्टर ने विरोध किया तो कमांडों का धौंस जमाते हुए ! गाली-गलौज करने लगा। पुलिस ने जांच की तो कमांडो फर्जी निकला। यही नहीं आलमबाग पुलिस युवक के मोबाइल से वर्दी में कई फोटो भी बरामद की। खुद को मथुरा के कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय महाराज का गार्ड बताया है। पुलिस ने बताया कि कुशीनगर के तरयासुजान का निवासी रंजन कुमार है। रंजन के पास से मेड इन इटली आटोमैटिक पिस्टल और वायरलेस हैंडसेट बरामद हुआ है। गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगने लगा। आरोपित से पूछताछ की जा रही है।