

गोरखपुर उत्तर प्रदेश
गोरखपुर जिले के रेलवे बस स्टैंड क्षेत्र में अव्यवस्था और अनदेखी का आलम लगातार गहराता जा रहा है। हीरापुरी कॉलोनी गेट के सामने स्थित पैदल पथ पर अवैध कुलियों द्वारा सरकारी बसों से समान उतार कर जबरन कब्जा कर लिया गया है। इस अवैध कब्जे के कारण राहगीरों और यात्रियों की परेशानी बढ़ती जा रही है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह अवैध कब्जा केवल अव्यवस्था नहीं बल्कि एक संभावित खतरे का संकेत भी है। रोजाना सैकड़ों राहगीर और यात्री उस स्थान से गुजरते हैं, जहां भारी-भरकम सामान बेतरतीब तरीके से रखा जाता है। नतीजतन कई लोग फिसलकर गिरते हैं और चोटिल हो जाते हैं।
सबसे गंभीर बात यह है कि कुछ दिनों पहले इसी क्षेत्र में रात के समय एक गैस सिलेंडर फटने की घटना हो चुकी है, जिसमें कुछ लोग घायल भी हुए थे। इससे यह स्पष्ट हो गया कि यहां रखे जा रहे सामानों में कोई भी विस्फोटक या ज्वलनशील सामग्री हो सकती है, जो कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है।

गौर करने वाली बात यह भी है कि यह इलाका मुख्यमंत्री और मंत्रियों के आवागमन के मुख्य मार्ग पर स्थित है। सूत्र बताते हैं कि कई बार बसों से बिना बिल और बाउचर के संदिग्ध सामानों की ढुलाई होती है, जो सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत खतरनाक है।
नियमों के अनुसार, सरकारी बसों से सामान की लोडिंग और अनलोडिंग का कार्य केवल अधिकृत कार्गो एजेंसियों को ही सौंपा गया है, लेकिन यहां खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और जिम्मेदार विभाग आंखें मूंदे बैठे हैं।
इस पूरे मामले को लेकर स्थानीय लोग और समाजसेवी प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि जिलाधिकारी महोदय स्वयं संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागों की टीम से मौके का निरीक्षण कराएं और अवैध कब्जा हटाने, संदिग्ध लगेज की जांच तथा कुलियों पर सख्त कार्रवाई का आदेश जारी करें, जिससे क्षेत्र में फिर से सुव्यवस्था स्थापित हो सके और किसी बड़ी अनहोनी की आशंका को समय रहते टाला जा सके।