

खड्डा/कुशीनगर
जिले के खड्डा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कटाई भरपुरवा गांव में सोमवार की सुबह एक मामूली घरेलू विवाद ने खूनी मोड़ ले लिया। गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब 32 वर्षीय बहू रीना देवी ने अपने 55 वर्षीय चचेरे ससुर जंत्री यादव की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही जटहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मामूली विवाद बना जानलेवा
घटना की शुरुआत सुबह के समय हुई, जब रीना देवी पत्नी राजकुमार यादव और मृतक जंगी यादव पुत्र राजबली के बीच दरवाज़े पर नल के पंदोहे से निकले पानी और कचरा फेंकने को लेकर विवाद शुरू हुआ। स्थानीय लोगों के अनुसार यह विवाद पहले भी कई बार हो चुका था, लेकिन इस बार बहस ने उग्र रूप ले लिया।
देखते ही देखते रीना देवी ने गुस्से में आकर घर के आंगन में पड़ी लाठी उठाई और अपने चचेरे ससुर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। लाठी के कई वार सिर और शरीर पर लगने से जंत्री यादव की मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों और ग्रामीणों में मचा हड़कंप
घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। गांव के लोग भी बड़ी संख्या में घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि इतने छोटे से विवाद में कोई महिला अपने ही रिश्तेदार की जान ले सकती है।
मौके पर पहुंची पुलिस, आरोपी हिरासत में
सूचना मिलते ही जटहा थाने की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। आरोपी रीना देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आपसी विवाद और गुस्से में की गई हत्या का है। मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपी महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत कार्रवाई की जाएगी।
