

कुशीनगर तमकुही राज से अमित कुमार कुशवाहा की खास रिपोर्ट
कुशीनगर जनपद के दाहूगंज बाजार से एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक और पुलिसकर्मी के बीच का टकराव चर्चा का विषय बना हुआ है। जानकारी के अनुसार, यह मामला मुन्नीपट्टी गांव के एक युवक से जुड़ा है, जो अपने घर में जंगला लगाने के लिए लकड़ी की चिराई कराकर दाहूगंज बाजार पहुंचा था।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो मौके पर पहले से मौजूद कुछ तथाकथित “कमाऊ लोग”, जो अक्सर पुलिस के आगे-पीछे रहकर उनकी मदद के नाम पर खुद का फायदा उठाते हैं, उन्होंने मौके पर तैनात सिपाही को युवक के खिलाफ भड़काया। सिपाही ने जांच के नाम पर युवक से पूछताछ शुरू कर दी और दबाव बनाते हुए उसे “भौकाल” में लेने की कोशिश की।
शुरुआत में युवक ने पूरी शालीनता के साथ अपना पक्ष स्पष्ट किया, लेकिन जब पुलिसकर्मी का टार्चर और सवाल-जवाब लगातार बढ़ता गया, तो युवक का धैर्य जवाब दे गया। उसने भी दो टूक अंदाज में सिपाही को जवाब देना शुरू कर दिया। मामला गर्म होने लगा, लेकिन बाजार में मौजूद लोगों के बीच-बचाव से स्थिति शांत हो गई।
आख़िरकार, युवक थाने जाने के बजाय सीधे अपने घर लौट गया। बताया जा रहा है कि इस पूरी घटना का वीडियो युवक ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को लेकर पुलिस के रवैये पर सवाल खड़े कर रहे हैं और युवक की हिम्मत की सराहना कर रहे हैं।
इस खबर की पुष्टि संबंधित पुलिस थाने या प्रशासन से नहीं की गई है, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो व प्रत्यक्षदर्शियों और युवक के बयान के आधार पर यह खबर तैयार की गई है।

