

तमकुही राज से अमित कुशवाहा की खास रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद अंतर्गत तमकुहीराज थाना क्षेत्र के डूबा ग्रामसभा में स्थित एसएस महाविद्यालय के ठीक सामने झाड़ी में इन दिनों अवैध खनन का कारोबार जोरों पर है। बताया जा रहा है कि यहां बिना किसी प्रशासनिक रोक-टोक के मिट्टी और बालू का अवैध खनन किया जा रहा है। इस गोरखधंधे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे पूरे मामले की सच्चाई सामने आ गई है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि अवैध खनन करने वाले लोगों को क्षेत्र के कुछ प्रभावशाली लोगों और जिम्मेदार अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है, जिसके चलते यह कारोबार खुलेआम चल रहा है। दिनदहाड़े जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉली के जरिए मिट्टी की खुदाई कर दूर-दूर तक इसकी सप्लाई की जा रही है। हैरानी की बात यह है कि एसएस महाविद्यालय जैसे शैक्षणिक संस्थान के सामने ही यह अवैध कार्य जारी है, लेकिन प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है।
ग्रामीणों में इस बात को लेकर आक्रोश है कि एक ओर शासन-प्रशासन पर्यावरण संरक्षण और अवैध खनन पर रोक लगाने की बात करता है, वहीं दूसरी ओर ज़मीनी हकीकत इससे ठीक उलट है। अब जब यह वीडियो वायरल हुआ है तो सवाल उठता है कि क्या जिम्मेदार अधिकारी इस पर कोई ठोस कार्रवाई करेंगे या फिर मामले को दबाने की कोशिश की जाएगी?
वायरल वीडियो ने डूबा गांव में हो रहे अवैध खनन की सच्चाई उजागर कर दी है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस पर क्या संज्ञान लेता है और दोषियों पर क्या कार्रवाई होती है।

