


कुशीनगर खनन विभाग के जिम्मेदार लोगों के कारनामों की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए तथा उनके संपत्ति की भी जांच होनी चाहिए ।
कुशीनगर पटहेरवा थाना क्षेत्र में बगाही कुटी के पास हुई दर्दनाक हादसा लोगों के नजरों से ओझल नहीं हो पा रहा है हर कोई नियत को कोसता नजर आ रहा है। हादसे का सबक आवाज मिट्टी लगी ट्राली से हुई जो पल भर में चार लोगों को मौत की नींद सुला दी फिर भी मौत का तांडव लिए अवैध मिट्टी लगी ट्रैक्टर ट्रालियां दौड़ रही है। लेकिन जिम्मेदार इस पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं बता दें कि जिलेभर आवाज मिट्टी का खनन अपने चरम पर है। सबसे ज्यादा तमकुहीराज तहसील क्षेत्र में हो रहे हैं घुस वाले क्षेत्र में लाल मिट्टी सोना उगल रहा है कारोबारी रात हो या दिन बे खौफ सड़कों पर अवैध मिट्टी लगी ट्रैक्टर ट्रालीयां दौड़ा रहे हैं। लेकिन प्रशासन चुपी साधे हुई है रविवार को पटहेरवा थाना क्षेत्र में जो हादसा हुआ है बेहद दर्दनाक है। प्रत्यक्षदर्शियों को माने तो हाईवे पर मिट्टी लगा ट्रैक्टर ट्राली बैंक कर रहा था की कार सवार जा भिड़े इतना ही नहीं मोरंग नदी बालू के मामले में आईसीएस टीपी के नाम पर धड़ल्ले से चल रही एंट्री का कारोबार कर सरकार को प्रतिमा करोड़ का खनन विभाग द्वारा लगाया जा रहा है लेकिन जब उससे भी पेट नहीं भर रहा है भारी पैमाने पर मिट्टी और बालू का अवैध खनन कराया जा रहा है वह अभी सरेआम लोगों ने जिला अधिकारी से अपील किया है उक्त प्रकरण को संज्ञान लेने नहीं तो आने वाले समय में ऐसे ही मौत का तांडव देखना पड़ेगा