

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निर्देशन में सावन मास के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री निवेश कटियार द्वारा थाना कुबेरस्थान क्षेत्रांतर्गत श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने हेतु कुबेरस्थान मंदिर, बाजार एवं आसपास के प्रमुख स्थानों का भ्रमण निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने पैदल गश्त कर क्षेत्र में कानून व्यवस्था का जायजा लिया। अपर पुलिस अधीक्षक ने मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन, यातायात व्यवस्था और अन्य आवश्यक सुविधाओं का आकलन किया। उन्होंने स्थानीय व्यापारियों और मंदिर प्रशासन से बातचीत कर उनके सुझावों को सुना और व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया। साथ ही, स्थानीय पुलिस कर्मियों को सावन मास के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सतर्कता बरतने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तत्पर रहने के निर्देश दिए। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे शांति और व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। “कुशीनगर पुलिस श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि या असुविधा की स्थिति में तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित करें।


