

दुदही/कुशीनगर
कुशीनगर जनपद के दुदही नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 9 लालबहादुर शास्त्री नगर में सड़क निर्माण को लेकर वर्षों से उपेक्षा झेल रहे स्थानीय लोगों का गुस्सा आखिरकार फूट पड़ा। रेलवे लाइन के समीप रहने वाले सैकड़ों लोगों ने बुधवार को झाड़ियों और कीचड़ से भरी बदहाल सड़क पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं कराया गया, तो वे मजबूरन धरना-प्रदर्शन और चक्काजाम जैसा उग्र कदम उठाएंगे।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे स्थानीय निवासी परमेश यादव, केदार यादव, साहेब मियां, मोबिन राजा, भोला मियां, मुहम्मद ताज, मिंटू यादव, इमामुद्दीन, अमरूद्दीन अंसारी, कमलेश यादव, सादिक हुसैन, ताज अंसारी, बसंती देवी पत्नी शारदा, रमाशंकर पटेल, भदई पटेल, कलम शरीफ अंसारी, सुरेश यादव, लल्लन यादव सहित सैकड़ों लोगों ने कहा कि वे इस समस्या को लेकर कई बार नगर पंचायत कार्यालय में शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
लोगों का आरोप है कि वार्ड की सड़क इतनी जर्जर हो चुकी है कि बारिश में रास्ता पार करना तक मुश्किल हो जाता है। झाड़ियों और कीचड़ के कारण राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गंभीर स्थिति तब पैदा होती है जब किसी मरीज को अस्पताल ले जाना पड़ता है—ऐसे में मरीज को चारपाई पर लाद कर 200 मीटर तक कीचड़ और झाड़ियों में से ले जाना पड़ता है।
इस संबंध में वार्ड के सभासद उपेन्द्र गुप्ता ने बताया कि “इस समस्या को लेकर मैंने कई बार नगर पंचायत में प्रस्ताव दिया है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा अब तक कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं दी गई।” उन्होंने भी जल्द निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग की है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने वार्ड के चेयरमैन प्रतिनिधि अजीम आलम को भी इस समस्या से अवगत कराया था। वह खुद मौके पर पहुंचे और स्थिति देखी, लेकिन इसके बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
प्रदर्शनकारियों ने साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन करेंगे और इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। फिलहाल स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
