

अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन एवं पुलिस उप-महानिरीक्षक गोरखपुर रेंज के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री निवेश कटियार के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर श्री अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री/निष्कर्षण/परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 10.07.2025 को थाना पडरौना पुलिस टीम द्वारा थाना पडरौना क्षेत्रान्तर्गत बांसी चौकी के पास से एक टोयटा ETios वाहन नं0 DL 10 CE 0168 में लादकर तस्करी हेतु बिहार राज्य के लिये ले जायी जा रही कुल 148 पीस जिसमे से 112 पीस 750 ml एव 36 पीस 180 ml रायल स्टेज (ROYL STAG) फार सेल इन हरियाणा ओनली अवैध अंग्रेजी शराब (वाहन सहित कुल कीमत लगभग 8,00,000/- रुपये) के साथ 02 नफर अभियुक्त 1. संजय S/O श्री सुरजभान ग्राम अहमदपुर माजरा थाना गोहाना जि0 सोनिपत राज्य (हरियाणा) , 2. चन्दन लालदेव S/O उदय लालदेव निवासी ग्राम वार्ड नम्वर 8 विओनी पपोस्ट कुसोधर थाना बहादुरपुर जि0 दरभंगा विहार को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना पडरौना पर मु0अ0सं0 373/2025 धारा 60/63/72 आबकारी अधि0 व 238 बीएनएस पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ का विवरण
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि हम लोग हरियाणा निर्मित शराब को हरियाणा राज्य से चार पहिया वाहनों में छिपाकर बिहार राज्य में ले जाकर अधिक मूल्य पर बेच देते है और इससे अवैध धन अर्जित करते है ।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 373/2025 धारा 60/63/72 आबकारी अधि0 व 238 बीएनएस थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1-संजय S/O श्री सुरजभान ग्राम अहमदपुर माजरा थाना गोहाना जनपद सोनिपत राज्य (हरियाणा) 2-चन्दन लालदेव S/O उदय लालदेव निवासी ग्राम वार्ड नम्वर 8 विओनी पपोस्ट कुसोधर थाना बहादुरपुर जि0 दरभंगा विहार
अभियुक्त संजय पुत्र सुरजभान का आपराधिक इतिहास
1-मु0अ0सं0 45/2025 धारा 60/63 आबकारी अधि0 थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर2-मु0अ0सं0 373/2025 धारा 60/63/72 आबकारी अधि0 व 238 बीएनएस थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
अभियुक्त चन्दन लालदेव का आपराधिक इतिहास
1-मु0अ0सं0 65/2017 धारा 30(ए) बिहार मद्धनिषेध और उत्पाद शुल्क अधिनियम थाना बहादुरपुर दरभंगा बिहार2-मु0अ0सं0 373/2025 धारा 60/63/72 आबकारी अधि0 व 238 बीएनएस थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
बरामदगी का विवरण
वाहन सहित कुल कीमत लगभग 08 लाख रुपये 1- 148 पीस जिसमे से 112 पीस 750 ml एव 36 पीस 180 ml रायल स्टेज (ROYL STAG) फार सेल इन हरियाणा ओनली अवैध अंग्रेजी शराब कुल 90 लीटर (कीमत करीब 1,00,000/- रूपये)2-एक अदद टोयटा ETios वाहन नं0 DL 10 CE 0168 (कीमत करीब 7,00,000/- रुपये)
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीम
1.प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार राय थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर 2.उ0नि0 श्री नागेन्द्र चौहान चौकी प्रभारी बांसी थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर 3.हे0का0 विजय किशोर सिंह थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर 4.का0 चन्दन यादव थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर 5.का0 राजेश यादव थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
थाना को0 पडरौना पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश, टोयटा ETios वाहन से तस्करी कर ले जायी जा रही 148 बोतल रायल स्टैग (ROYL STAG) अंग्रेजी शराब हरियाणा निर्मित अवैध शराब (वाहन सहित कुल कीमत लगभग 08 लाख रुपये) के साथ 02 शराब तस्करों की हुई गिरफ्तारी के संबंध में क्षेत्राधिकारी कसया श्री कुन्दन सिंह की बाईट