

दुदही/कुशीनगर
कुशीनगर जनपद के दुदही ब्लॉक अंतर्गत गोडरिया में कुटिया स्थान पर हर हर महादेव के नारों के साथ जलाभिषेक हुआ।
बता दे कि सोमवार को गोडरिया स्थित कुटिया स्थान से सैकड़ों कन्याओं के साथ कलश यात्रा निकाला गया। जिसके मुख्य अतिथि भाजपा नेता नीरज सिंह बिट्टू रहे। कलश यात्रा गोडरिया ,मठिया माफी,बंगाली पट्टी,सिसवा होते हुए जंगल लुअठहा बांसी नदी में कन्याओं ने जल भरा। वही मुख्य अतिथि श्री सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि सावन के पावन पवित्र महीना एकता और अखंडता का प्रतीक है। इसको भव्यता से त्यौहार के तरह मनाना हमारी निष्ठा है। वही महंत शिवानंद हॉस्पिटल के संचालक डा राजन सिंह ने बताए कि हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी कलश यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों कन्याओं के साथ कलश यात्रा निकाला गया और जलाभिषेक हुआ । तथा डॉ निधि सिंह ने बताया कि सावन का पवित्र महीने में जलाभिषेक हुआ है। यह यात्रा सनातनी होने का परिचय देता है। जिसमें महादेव के प्रति आस्था भी दिखता है।