

दुदही/ कुशीनगर
कुशीनगर: जिले के दुदही विकास खंड में शुक्रवार को कमलेश्वर कुमार राय ने खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। इससे पहले वह सेवरही विकास खंड में बीडीओ के पद पर कार्यरत थे, जहां उनके कार्यशैली की सराहना हुई थी। अब उन्होंने दुदही ब्लॉक की कमान संभालते ही जिम्मेदारियों के निर्वहन के प्रति सख्त और स्पष्ट रुख अपना लिया है।
पदभार संभालने के बाद उन्होंने सबसे पहले ब्लॉक परिसर का निरीक्षण किया और विकास खंड कार्यालय के सभी कक्षों का जायजा लिया। इसके उपरांत उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
बीडीओ कमलेश्वर कुमार राय ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी विकास योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने साफ किया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि लल्लन गौड़ ने स्वागत किया। कार्यभार ग्रहण समारोह में सहायक विकास अधिकारी मजहरुल हक, एपीओ राकेश मौर्य, सचिव तारीक अली, सचिव रविन्द्र सिंह, ग्राम प्रधान विक्की मिश्रा, सोनू जायसवाल, पप्पू कुशवाहा, नरेंद्र गुप्ता समेत कई जनप्रतिनिधि और कर्मचारी उपस्थित रहे।