

कुशीनगर
कुशीनगर, 17 जुलाई 2025 —
विदेश मंत्रालय भारत सरकार और उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशालय की ओर से कुशीनगर जनपद के लिए विदेश रोजगार/समुद्रपार रोजगार हेतु अधिकृत पंजीकृत रिक्रूटमेंट एजेंसियों की सूची आज जारी कर दी गई। यह सूची जनपद कुशीनगर के सूचना विभाग द्वारा प्रेसनोट के माध्यम से सार्वजनिक की गई है, जिससे प्रवासियों को सही और वैध एजेंसियों के माध्यम से विदेश रोजगार प्राप्त करने में सहायता मिल सके।
प्रेसनोट के अनुसार, कुल 12 पंजीकृत एजेंसियों को विदेश रोजगार हेतु अधिकृत मान्यता प्राप्त है, जो भारत सरकार के Emigration Act 1983 की धारा 10-24 के अंतर्गत पंजीकृत हैं। ये एजेंसियां विदेश में नौकरी दिलाने के लिए अधिकृत और वैध रूप से कार्यरत हैं। सूची में प्रत्येक एजेंसी का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, मालिक का नाम, पता और संपर्क विवरण भी शामिल किया गया है।
प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे केवल सूचीबद्ध एजेंसियों के माध्यम से ही विदेश जाने की प्रक्रिया पूरी करें और किसी भी अनाधिकृत या फर्जी एजेंट के झांसे में न आएं। साथ ही, अगर कोई एजेंसी या व्यक्ति अवैध रूप से विदेश भेजने की प्रक्रिया में संलिप्त पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
प्रवासी रोजगार के इच्छुक लोग अधिकृत एजेंसियों से संपर्क कर विदेश में सुरक्षित और वैध रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। यह सूची जनहित में जारी की गई है ताकि लोगों को किसी प्रकार की धोखाधड़ी या ठगी से बचाया जा सके।

