

कुशीनगर/तमकुहीराज से अमित कुशवाहां की खास रिपोर्ट
कुशीनगर जनपद की तहसील तरयासुजान में तैनात चर्चित कानूनगो के भ्रष्टाचार की शिकायत लेकर बसडीला गुनाकर निवासी तारकेश्वर राय ने लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर दस्तावेजी साक्ष्यों सहित शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित का आरोप है कि उक्त कानूनगो ने जमीन की पैमाइश के एवज में उनसे 10,000 रुपये रिश्वत की मांग की थी, जिसमें से दो बार में कुल 10,000 रुपये भुगतान भी किया गया।
इस संबंध में तारकेश्वर राय ने पहले माननीय सांसद जी से भी शिकायत की थी, जिसके आधार पर सांसद ने जिलाधिकारी कुशीनगर को मामले की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया था। बावजूद इसके अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। कार्रवाई न होते देख पीड़ित ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचकर मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रमाण सहित शिकायत पत्र सौंपा।
शिकायतकर्ता का कहना है कि तरयासुजान तहसील में पिछले 15 वर्षों से जमे इस कानूनगो के खिलाफ कई बार भ्रष्टाचार की शिकायतें हुई हैं, लेकिन प्रशासनिक संरक्षण के कारण हर बार मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।
तारकेश्वर राय ने चेतावनी दी है कि अगर इस बार भी मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देश के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई, तो वे तहसील परिसर में धरने पर बैठेंगे और आवश्यकता पड़ने पर आमरण अनशन भी करेंगे। उनका कहना है कि वह इस रिश्वतखोर कानूनगो के खिलाफ कार्रवाई करवा कर ही दम लेंगे।