
आखिर किसकी प्रतीक्षा में डीएल का एप्रूवल सहित अन्य कार्यों का सम्पादन एआरटीओ शुरू नहीं कर रहे हैं ?

विलेज फास्ट टाइम्स, कुशीनगर। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कुशीनगर के कार्यालय में कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। बता दें 23 जून को संभागीय निरीक्षक प्राविधिक राम दुलारे वर्मा को कार्य मुक्त होने के बाद वर्तमान अधिकारी मोहम्मद अजीम कार्यालय के कार्यों में रुचि नहीं ले रहे हैं। इसी संबंध में एक खबर 1 जुलाई को आया था जिसमें आम जनमानस के कार्यों के सम्बन्ध में था। जिस पर आनन फानन में 3 तारीख को कुछ कार्यों को संपादित कर वाहन फिटनेस को पूर्व की भांति सप्ताह में तीन दिन करने का निर्णय ले लिया गया।
आपको बता दें कि अन्य कार्य अब भी रुके पड़े हैं। वहीं इस रुके कार्यों के क्रम में 23 जून के बाद डीएल का एप्रूवल अब तक नहीं हुआ। जबकि अधिकारी प्रतिदिन जनपद में तो रहते हैं परन्तु कार्यालय में नहीं रहते हैं। अब यहां सवाल यह उठता है कि यदि कोई संभागीय निरीक्षक इस जनपद में नहीं आए तो क्या शेष कार्यों का सम्पादन नहीं होगा। आखिर किसकी प्रतीक्षा सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कुशीनगर मोहम्मद अजीम कर रहे हैं। वहीं जनपद के आखिरी छोर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति यह जानना चाहता है। अपने वाहन जांच के बहाने कार्यालय में नहीं रहते हैं और न हीं किसी अधीनस्थ कर्मचारी पर विश्वास है। ऐसे में सरकार द्वारा चलाई जा रही त्वरित कार्यवाही की व्यवस्था धूमिल प्रतीत हो रही है।