

जनपद कुशीनगर से अमित कुमार कुशवाहा की खास रिपोर्ट
कुशीनगर: जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन टीम ने एक लेखपाल को घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, पकड़ा गया आरोपी लेखपाल विनय सिंह वर्तमान में पडरौना तहसील में तैनात है।
बताया जा रहा है कि विनय सिंह एक जमीन की पैमाइश के एवज में 10 हजार रुपये की घूस मांग रहा था। शिकायतकर्ता ने कई बार उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब लेखपाल नहीं माना और बार-बार पैसे की मांग करता रहा, तो पीड़ित ने एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया।
टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए पैसे देने के तय समय और स्थान पर जाल बिछाया। जैसे ही लेखपाल विनय सिंह ने शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपये की घूस ली, टीम ने उसे रंगेहाथ दबोच लिया।
गिरफ्तारी के बाद एंटी करप्शन की टीम आरोपी लेखपाल को नेबुआ नौरंगिया थाने लेकर गई, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। टीम ने बताया कि आगे की कानूनी कार्रवाई प्रक्रिया में है और इस मामले में जल्द ही मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय प्रशासनिक हलकों में इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है और आमजन में इसे एक साहसिक कदम माना जा रहा है। भ्रष्टाचार के खिलाफ ऐसी कार्रवाई से जनता में उम्मीद जगी है कि अब ऐसे मामलों में जल्द न्याय मिल सकेगा।