

दुदही/कुशीनगर
कुशीनगर जनपद के विशुनपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दुदही स्थित चटांगवा बड़ी गंडक नहर इन दिनों अवैध शराब के कारोबार का गढ़ बन चुका है। यहां खुलेआम अवैध शराब की बिक्री हो रही है, जिससे क्षेत्र की शांति व्यवस्था पर गंभीर असर पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि नहर किनारे हर रोज शराबियों का जमावड़ा लगता है। नशे की हालत में ये लोग राहगीरों के साथ गाली-गलौज और मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। शाम होते ही यह क्षेत्र असामाजिक तत्वों का अड्डा बन जाता है, जिससे महिलाएं और बच्चे वहां से गुजरने में डरते हैं।
लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार पुलिस और प्रशासन को शिकायत दी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इससे असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं और आम जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है।
इस पूरे मामले को लेकर विशुनपुरा थाने के एसआई भगवान सिंह ने कहा कि “मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।”
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि बड़ी गंडक नहर के किनारे नियमित गश्त की जाए और अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो ताकि क्षेत्र में अमन-चैन बहाल हो सके।
प्रशासन की चुप्पी सवालों के घेरे में है और अगर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो यह समस्या और गंभीर रूप ले सकती है।
