

कुशीनगर
राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान दिनांक 01 जुलाई 2025 से 30 सितम्बर 2025 के क्रम में शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी, अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर द्वारा ए०डी०आर० भवन में नियुक्त समस्त पैरा लिगल वालेन्टियर के साथ मध्यस्थता अभियान को सफल बनाने हेतु आवश्यक बैठक की गयी और सभी पैरा लिगल वालेन्टियर को निर्देश दिया गया कि वह अपने-अपने कार्य स्थल पर इस मध्यस्थता अभियान को सफल बनाये जाने हेतु पम्लेट चस्पा कर प्रचार-प्रसार करें। मध्यस्थता अभियान के तहत वैवाहिक विवाद के मामले, दुर्घटना दावे के मामले, घरेलू हिंसा के मामले, चेंक बाउन्स के मामले, वाणिज्यिक विवाद के मामले, सेवा विवाद के मामले, शमनीय आपराधिक मामले, उपरोक्त विवाद के मामले, ऋण वसूली के मामले, सम्पत्ति के बँटवारे सम्बन्धित मामले, बेदखली से सम्बन्धित मामले, भूमि अधिग्रहण के मामले व अन्य उपयुक्त दीवानी मामलों का सफल निपटान किया जा सकता है।
इस अवसर पर पैरा लिगल वालेन्टियर संजय शाही, मुस्तफा अंसारी, दिनेश यादव, सुधीर यादव, जयप्रकाश प्रजापति, रिंकू शाही व अन्य सभी पैरा लिगल वालेन्टियर उपस्थित रहे।
