
विलेज फास्ट टाइम्स, जनपद कुशीनगर
दिनांक – 12 दिसम्बर 2025
जनपद कुशीनगर की कानून-व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाने की दिशा में आज एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया। पुलिस उपमहानिरीक्षक, गोरखपुर परिक्षेत्र, गोरखपुर श्री एस. चन्नप्पा ने कसया रोडवेज बस स्टेशन पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में नवीन आवंटित 09 अत्याधुनिक पुलिस रिस्पांस व्हीकल (PRV) वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम स्थल पर सुबह से ही पुलिसकर्मियों की अनुशासित उपस्थिति, चमचमाते नए वाहन और सुरक्षा के प्रति जागरूक माहौल ने समारोह को विशेष बना दिया। मुख्य अतिथि DIG श्री चन्नप्पा ने कहा कि ये आधुनिक PRV वाहन जनता की सुरक्षा के लिए एक निर्णायक बदलाव साबित होंगे। उन्होंने बताया कि ये सभी वाहन GPS युक्त, अत्याधुनिक वायरलेस सिस्टम और त्वरित प्रतिक्रिया उपकरणों से लैस हैं, जिनकी बदौलत किसी भी आपात स्थिति में सिर्फ 2 से 5 मिनट के भीतर पुलिस मौके पर पहुँच सकेगी।
उन्होंने विशेष रूप से कहा कि इन वाहनों से महिलाओं, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों को तत्काल व सुरक्षित पुलिस सहायता उपलब्ध कराने की क्षमता कई गुना बढ़ जाएगी। “ये PRV सिर्फ वाहन नहीं, बल्कि जनता के विश्वास और सुरक्षा का पहरा हैं,” DIG ने कहा।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री केशव कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी कसया, थाना प्रभारी कसया, जनपद के समस्त थानाध्यक्ष, PRV प्रभारीगण सहित भारी संख्या में पुलिस अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन पर DIG महोदय ने सभी PRV चालकों और जवानों को शुभकामनाएँ देते हुए स्पष्ट निर्देश दिए—
“जनता की सुरक्षा, सम्मान और सहायता—इन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता मानते हुए सदैव सतर्क, संवेदनशील और तत्पर रहें।’’
नए PRV वाहनों के संचालन से जनपद कुशीनगर की पुलिसिंग में निश्चित रूप से नई ऊर्जा आएगी और जनता को सुरक्षा का एक मजबूत भरोसा मिलेगा।







