

कुशीनगर l
जिला मजिस्ट्रेट जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0 एवं न0 नि0) महेंद्र सिंह तंवर ने राज्य निर्वाचन आयोग के हवाले से बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन की निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्य हेतु अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, उप जिलाधिकारी (संबंधित तहसील) को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार (संबंधित तहसील) को अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पदाभिहीत किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण- 2025 का कार्य कराये जाने हेतु उपरोक्तानुसार निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है जो अपने क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्य को राज्य निर्वाचन आयोग के अधीक्षण, निर्देशन एवं नियत्रण में सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए पूर्णरूपेण उत्तरदायी होंगे।