

कुबेस्थान कुशीनगर
कुशीनगर: श्रावण मास के प्रथम सोमवार 14 जुलाई 2025 को जनपद के प्रसिद्ध कुबेरस्थान मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें शिवदर्शन को उमड़ पड़ीं। भीड़ को नियंत्रित करने और किसी भी अव्यवस्था को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में थाना कुबेरस्थान क्षेत्र के अंतर्गत मंदिर परिसर में चाक-चौबंद सुरक्षा प्रबंध किए गए। थाना प्रभारी कुबेरस्थान सहित अन्य पुलिस अधिकारी और जवान मंदिर परिसर के चारों ओर तैनात रहे। श्रद्धालुओं की भीड़ पर लगातार निगरानी रखी गई ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके।
श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु जगह-जगह बैरिकेडिंग, जल की व्यवस्था एवं मेडिकल सहायता के लिए भी प्रबंध किए गए थे। पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी की मदद से भीड़ पर सतत निगरानी रखी जा रही थी।
एसपी कुशीनगर ने बताया कि श्रावण मास को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और सकुशल ढंग से संपन्न कराने हेतु जनपद के समस्त प्रमुख धार्मिक स्थलों पर विशेष पुलिस बल की तैनाती की गई है। कुबेरस्थान मंदिर सहित सभी स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।





श्रावण सोमवार को लेकर पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना रहा और पुलिस-प्रशासन की सक्रियता से व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रित और अनुशासित रही।