

कुशीनगर
उ०प्र० कौशल विकास मिशन योजनान्तर्गत, आज विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर एक प्रदर्शनी एवं प्रशस्ति-पत्र वितरण समारोह का भव्य आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण सस्थान (आई०टी०आई०), पडरौना के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय नगर पालिका अध्यक्ष पडरौना, श्री विनय जायसवाल जी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदर्शनी में लगाये गए विभिन्न प्रशिक्षण स्टॉलों का निरीक्षण किया और प्रशिक्षुओं द्वारा प्रदर्शित उत्पादों एवं परियोजनाओं की सराहना की। अपने संक्षिप्त किंतु प्रेरणादायक उद्बोधन में श्री जायसवाल जी ने कौशल विकास योजनान्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि ये योजनाएँ आज के युवाओं के लिए आत्मनिर्भरता और रोजगार के व्यापक अवसर प्रदान कर रही हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएँ और अपने भविष्य को सशक्त एवं उज्ज्वल बनाएं। कार्यक्रम में विभिन्न प्रशिक्षण क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गए। इस आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षकों, प्रशिक्षुओं एवं आम नागरिकों की सहभागिता उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को कौशल विकास के प्रति जागरूक करना एवं उन्हें उपलब्ध अवसरों से जोडना रहा, जो पूर्णतः सफल सिद्ध हुआ ।
उक्त कार्यक्रम में नोडल प्रधानाचार्य जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन श्री आलोक कुमार मौर्या, श्री ए०पी० राय प्रधानाचार्य राजकीय आई०टी०आई० कसया, श्री कौशलेन्द्र प्रताप सिंह जिला कौशल प्रबन्धक, श्री अभय श्रीवास्तव जिला कौशल प्रबन्धक, श्री विनय पाण्डेय जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, श्री मुकुल कुमार, श्री रंजीत कुमार एवं समस्त अधिकारीगण कर्मचारीगण तथा स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपरिक्षत रहे।
