

कुशीनगर जनपद में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के पटहेरवा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है पुलिस टीम ने अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी करने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है इनके पास एक लग्जरी कर और 10 147 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है बरामद सामग्री की कुल अनुमानित कीमत लगभग 14 लाख 50 रुपए बताई जा रही है गिरफ्तारी के दौरान दोनों तस्कर एक झारखंड रजिस्ट्रेशन नंबर की लग्जरी कर गांजा लेकर जा रहे थें।
अवैध मादक पदार्थ/द्रव्य के निष्कर्षण,परिवहन एवं बिक्री के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पटहेरवा पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों 1-डिंगर बाग उर्फ राकी बाग पुत्र खगेश्वर निवासी सिंघहटी माल थाना तुसरा जनपद बलांगीर उड़ीसा, 2- पदमलोचन पुत्र भजमल निवासी भगबहली थाना तुसरा जिला बलांगीर उड़ीसा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक लग्जरी कार वाहन रजि0 नं0 JH 05 BA 7925 में ले जायी जा रही 10.147 किग्रा0 अवैध गांजा बरामद किया गया।
पूछ-ताछ का विवरण
पूछ-ताछ में अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि वे लोग उड़ीसा राज्य से गांजा की तस्करी कर बिहार राज्य में बेचने हेतु जा रहे थे।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 184/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. डिंगर बाग उर्फ राकी बाग पुत्र खगेश्वर निवासी सिंघहटी माल थाना तुसरा जनपद बलांगीर उड़ीसा2. पदमलोचन पुत्र भजमल निवासी भगबहली थाना तुसरा जिला बलांगीर उड़ीसा
बरामदगी का विवरण
1- एक लग्जरी कार वाहन नं0 JH 05 BA 7925 (कीमत करीब 12 लाख रुपये)
2- 10.147 किग्रा0 अवैध गांजा (अनुमानित कीमत लगभग 02 लाख 50 हजार रूपये)
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. थानाध्यक्ष श्री विनय कुमार मिश्रा थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर ।2. उ0नि0 मनोज कुमार वर्मा चौकी प्रभारी फाजिलनगर थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर ।
3. उ0नि0 अनुराग यादव थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर ।4. का0 अर्जुन खरवार थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर ।5. का0 मुलायम यादव थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर ।
पुलिस टीम की सक्रियता से मिली सफलता
पटहेरवा थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की इस कार्रवाई को जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ एक महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है कुशीनगर पुलिस का यह अभियान जिले को नशा मुक्त बनाने की दिशा में एक और मजबूत कदम साबित हुआ है।
पुलिस का कहना है कि आगे भी ऐसी कार्रवाइयों को और तेज किया जाएगा जिससे जिले में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके