

कुशीनगर तमकुही राज तहसील अंतर्गत विकासखंड दुदही क्षेत्र के गुरुवालिया चाप शाखा से निकलने वाली गुरुवालिया माइनर झांग झंगाड़ वह कबाड़ से पट्टी पड़ी है जिम्मेदार मोहन है हेड से टेल तक पानी पहुंचाना इससे जुड़े अधिकारियों के लिए चुनौती बना हुआ है जबकि धान की बुवाई चरम पर है उक्त माइनर चाप शाखा से विजयपुर उत्तर पट्टी व दक्षिण पट्टी के मध्य से निकलकर ब्रह्मपुर होते हुए गुरवलिया पनसरवा चावर में जाकर गिरती है। लगभग 7 किमी लम्बी इस माइनर का निर्माण किसने के हजारों एकड़ कृषि योग्य भूमि के परिक्षेत्र में सीचन क्षमता व उपज बढ़ाने हेतु कराया गया था। दुर्भाग्य है कि विगत कई वर्षों से लगभग दो किमी तक पानी जाते-जाते और रख रखाव के अभाव में ओवरफ्लो होकर जगह-जगह टूटकर वह जाता है और जहां सिंचाई की व्यवस्था है वहां पानी नहीं पहुंच पाता किसान अपने निजी बोरिंग या मेघ के भरोसे खेती पर निर्भर हो गए हैं वर्तमान में बारिश के नहीं होने से उसके सामने विकट समस्या खड़ी हो गई है संबंधित कर्मचारी बेपरवाह बने हुए हैं इसके संबंध में कई बार आइजीआरएस तथा लिखित शिकायत भी की गई है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है इससे परेशान किसान धर्मेंद्र ठाकुर बताते हैं कि हम लोगों पिछले कई वर्ष ऑनलाइन इस समस्या से संबंधित विभाग को अवगत कराया था लेकिन मात्र आश्वासन के अलावा प्राप्त नहीं हुआ वहीं भाजपा नेता सुबोध तिवारी बताते हैं कि यह समस्या समाधान होने लायक नहीं है सभी किसान जिला अधिकारी से मिलकर अवगत कराएंगे वह वही किसान लतीफ अंसारी बताते हैं कि धन जो अपने संसाधन से बोया गया सब सुख रहा है फार्मूला ने कहा कि जब कोई कर्मचारी व अधिकारी गूंगे बहरे हो जाए तो किस अपनी बात कही जाए वही ज्ञानेश्वर राय ने बताया की जगह हम लोग काट लेते हैं इसे दुरुस्त कर कर हेड से टेल तक पानी पहुंचाने का काम किया जाएगा
