

कुशीनगर
वृक्षारोपण महा अभियान 2025 की सफलता के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों के साथ आयुक्त गोरखपुर मण्डल गोरखपुर अनिल कुमार ढींगरा ने तहसील हाटा सभागार में अभियान की समीक्षा बैठक कर आवश्यक निर्देश भी दिये ।

ग्राम विकास विभाग, नगर पालिका, नगर पंचायत, पशुपालन, रेशम विभाग,वन विभाग, कृषि विभाग आदि के उपस्थित अधिकारियों से पौधों के आवंटन,पौध रोपण की चिन्हित जमीन एवं वितरण की तात्कालिक स्थिति के बारे में जानकारी ली। समीक्षा दौरान ढाढ़ा क्षेत्र के रेंजर अमित श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में 3972500 पौध रोपण का लक्ष्य प्रमुख सचिव पर्यावरण,वन, एवं जलवायु परिवर्तन उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा निर्धारित किया गया है जिसमें 1049600 लाख वन विभाग एवं 2922900 लाख पौध रोपण का लक्ष्य अन्य विभागों को दिया गया है। निर्धारित लक्ष्य के अनुसार सभी को पौधों को उपलब्ध करा दिया गया है और 9जुलाई को पौधों का रोपण किया जाएगा।

आयुक्त श्री ढींगरा ने कहा कि पौधों का रोपण ऐसे जमीन पर करें जहां उनकी सुरक्षा हो । वृक्षारोपण कार्य में शिथिलता न करें। वृक्षारोपण वास्तविक होना चाहिए दिखावा नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण के स्थान पर माननीय जनप्रतिनिधि गण को अवश्य आमंत्रित करें। नगर पालिका एवं ग्राम पंचायतों के जन प्रतिनिधि एवं सदस्य गण को अवश्य आमंत्रित करें जिससे आयोजन की गरिमा भी महिमा मंडित हो। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि क्षेत्र में जाकर व्यवस्था का मौके पर निरीक्षण करें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तॅवर ने जनपद की तैयारी के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा आश्वस्त किया कि वृक्षारोपण अभियान अंतर्गत प्राप्त लक्ष्य की पूर्ति हर हाल में कर ली जाएगी।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्र, उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह, तहसीलदार जया सिंह, प्रभारी वनाधिकारी कुशीनगर वरुण सिंह, क्षेत्राधिकारी कसया कुंदन सिंह,एडिशनल सी एम ओ अवधेश कुशवाहा,नायब तहसीलदार सुनील कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी मीनू सिंह, बीडीओ हाटा हरीश चंद्र सिंह, सुकरौली उषा पाल,मोतीचक, सहित समस्त विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस दौरान कृषि विभाग हाटा द्वारा उपलब्ध कराए गये दलहन तिलहन एवं मोटे अनाज का किट आयुक्त द्वारा किसानों को प्रदान किया गया।