

कुशीनगर: जिले के कसया थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। छेड़खानी और पाक्सो एक्ट के गंभीर आरोपों में वांछित चल रहे एक युवक को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवक की पहचान साहिल खान पुत्र मुमताज खान निवासी रामनगर, थाना कसया के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि साहिल खान के खिलाफ थाना कसया में मुकदमा संख्या 0470/2025 दर्ज था, जिसमें बीएनएस की धारा 74, 351(3) और पाक्सो एक्ट की धारा 7/8 के तहत गंभीर आरोप लगाए गए हैं। मामले की विवेचना के दौरान पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी।
सोमवार को कसया पुलिस टीम ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा, चौकी प्रभारी उप निरीक्षक गौरव शुक्ला, हेड कांस्टेबल साहिल यादव और कांस्टेबल राहुल पांडेय शामिल रहे।
पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से इलाके में कानून व्यवस्था को लेकर लोगों में भरोसा और अपराधियों में डर देखा जा रहा है।
