

दुदही/कुशीनगर
तमकुही राज दुदही क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र से जुड़े गांवों में बिजली कटौती व लो वोल्टेज से लोग परेशान हैं इस उप केंद्र के दुदही फिटर से दर्जनों गांव में एक महीने से दिन हो या रात हो बिजली की लो वोल्टेज समस्या हमेशा देखने को मिलता है यदि बिजली आने के बाद भी लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है जो इनवर्टर फ्रिज कूलर आदि लो वोल्टेज के कारण कभी-कभी खराब हुआ जल जाने की संभावना बना रहता है जिससे लोगों की काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है यदि चुनाव नजदीक है और सरकार की मंशा पर पानी फेरने का काम बिजली विभाग के जिम्मेदार कर रहे हैं जिससे आने वाले गोड़रिया फिटर से आने वाले दर्जन गांव की बिजली की समस्या है तमाम ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधानों का कहना है कि तेज धूप व उमस भरी गर्मी में लो वोल्टेज बिजली को देने से इस गर्मी के सीजन में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ।
