

दिशा की बैठक मा0 सांसद जी की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न
दिशा की बैठक की मर्यादा तभी होगा जब खुल कर बात होगी – सांसद देवरिया
समिति द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुरुप अधिकारी करें कार्य-डीएम
कुशीनगर
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक कलक्ट्रेट स्थित सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मा0 सांसद विजय कुमार दुबे तथा सह अध्यक्ष सांसद देवरिया शशांक मणि त्रिपाठी द्वारा किया गया। बैठक में जनपद के सभी मा0 विधायक गण, अन्य जन प्रतिनिधि गण सहित सभी अधिकारी गण उपस्थित रहे। बैठक में प्रमुख विभागों लाभार्थी परक योजनाओं के विकास की गतिविधियों को और प्रभावी व तेज गति से क्रियान्वित किये जाने की अपेक्षा की गयी।
मा0 सांसद विजय कुमार दुबे ने समिति के शत प्रतिशत सदस्यों की उपस्थिति पर बधाई देते हुए कहा कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं, विकास परक सम्मानजनक तरीके से संपन्न की गई। उन्होंने कहा कि आज देश के किसान, महिलाएं सभी वर्ग के लोगों के अंदर मजबूती आई है, उन्होंने कहा दिशा की बैठक में लापरवाह अधिकारियों को चेतावनी देकर उनके कार्यों में सुधार लाने सहित योजनाओं के क्रियान्वयन में शत प्रतिशत की पूर्ति किए जाने का कार्य किया जाना है।
मां0 सांसद ने कहा कि आज कुशीनगर में क्या नहीं है ये सौभाग्य है कि एयर पोर्ट, कृषि महा विद्यालय, सहित विभिन्न स्थानों पर फ्लाईओवर के कार्य गतिमान हैं उन्होंने कहा कि सभी जन प्रतिनिधि गण का लक्ष्य है कि सभी योजनाओं का धरातल पर मूर्त रूप देकर शतप्रतिशत अनुपालन किया जाना। उन्होंने कहा कि यदि अधिकारी गण सभी जन प्रतिनिधियों का फोन अटेंड कर लें तो आधी समस्याएं ऐसे ही खत्म हो जाएंगी। उन्होंने विशेष रूप से जल निगम द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा किए जाने पर बल देते हुए कह की सभी को स्वच्छ जल मिले, यूरिया खाद की उपलब्धता पर विशेष ध्यान आकृष्ट कराया गया,तथा बिजली संकट की समस्या को मुख्य रूप से ध्यान देकर व्यवस्थायें सुधारने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में डीएम व सीडीओ के सहयोग से जनपद की तस्वीर निश्चित रूप से बदलेगी।
समिति की सह -अध्यक्ष मा0 सांसद देवरिया शशांक मणि त्रिपाठी ने कहा कि जनपद के विकास की प्रतिबद्धता होनी चाहिये। अधिकारी व जनप्रतिनिधि जनता के हित में समन्वयपूर्वक कार्य करें। उन्होंने जन कल्याणकारी व जनता के प्राथमिकताओं से जुडे कार्यो को शीघ्रता व गुणवत्ता के साथ पूर्ण किये जाने का आवाहन करते हुए कहा कि अधिकारी व जनप्रतिनिधि आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए जनपद में विकास की गति को और बढाये तथा विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में अपनी अहम भूमिका निभायें। उन्होंने मुख्य रूप से तीन बिंदुओं पर सभी ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि एक सीएचसी व एक पीएचसी को सर्व प्रथम टारगेट कर स्वास्थ्य संबंधी सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने, जल जीवन मिशन, एन आर एल एम अंतर्गत घरेलू उत्पाद के मार्केटिंग की व्यवस्था, में कार्य करने पर बल दिया गया , उन्होंने कहा कि इस सदन की मर्यादा तभी होगी जब सभी खुल कर बात करें, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी एक दूसरे के पूरक हैं।
एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने जनपद के सभी सीएचसी पीएचसी पर आवश्यकतानुसार चिकित्सकों की तैनाती, सफाईकर्मियों की तैनाती किए जाने हेतु शासन से डिमांड पत्र भेजें जाने का निर्देश दिये। तथा सभी योजनाओं अंतर्गत तैयार किए जाने वाली सूची को मां0 जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराए बिना अंतिम सूची न बनाए जाने का निर्देश दिए गए।
खड्डा विधायक विवेकानंद पांडेय ने सभी तहसीलों ब्लॉकों में एकल विंडो खुलवाए जाने की मांग की जिससे विभिन्न पेंशन लाभार्थियों को आसानी हो सके। उन्होंने जन सुविधाओं से जुडे समस्याओं को रखते हुए अधीक्षण अभियंता विधुत से विधुत क्षति के लिए किये गये कार्यो का विवरण ट्रांसफार्मरो के प्रतिस्थापन व क्षमतावृद्वि की जानकारी उपलब्ध कराये जाने को कहा। उन्होंने कई प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में डाक्टरो की कमी, कृषि विभाग,स्वास्थ्य विभाग के संबंध में प्रमुख बिंदुओं कमियों में सुधार लाए जाने का सभी का ध्यान आकृष्ट कराया।
हाटा विधायक मोहन वर्मा द्वारा टूटी हुई सड़क, सड़क पर लगने वाले पानी सहित अन्य प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया गया।
इसी प्रकार विधायक तमकुहीराज डॉ0 असीम कुमार, कसया पी एन पाठक, फाजिल नगर सुरेंद्र कुमार कुशवाहा विधायक सादर मनीष जायसवाल द्वारा भी जनसुविधाओं व जन समस्याओं योजनाओं से जुडे समस्याओं को एक एक कर सदन के समक्ष रखा गया।
बैठक में कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण,क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत, जल जीवन मिशन, आवास योजना,बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ, कौशल विकास,राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, एनआरएलएम समूह गठन, वृद्धावस्था पेंशन, शौचालय निर्माण सहित अन्य विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।
जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि दिशा की बैठक का मुख्य उद्देश्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के सहयोग से जिले के विकास की रूपरेखा तैयार करना है। उन्होंने बैठक में प्रतिभाग किये सभी जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि जनपद के विकास और आगे बढाये जाने के लिए बैठक में सभी सुझावों, अपेक्षाओं को अक्षरश्ज्ञः पालन कराया जायेगा। इसके लिए उन्होने अधिकारियों को भी निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी दिशा निर्देश बैठक में प्राप्त हुए है उसका अभी से अनुपालन करना शुरु कर दें, ताकि आगमी बैठको में कोई भी प्रकरण अपूर्ण न रहे।
मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी ने गत बैठक की पुष्टि करायी एवं संचालित योजनाओं के विवरण भी प्रस्तुत किया।
बैठक में मा0 विधायक रामकोला विनय प्रकाश गौंड, बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल, फुलबदन कुशवाहा, जेपी शाही, लल्लन मिश्र, समस्त नगर पालिका/नगर पंचायत अध्यक्ष, सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य, अपर पुलिस अधीक्षक, सीएमओ, परियोजना निदेशक, उपायुक्त मनरेगा, बीएसए,अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, अधीक्षण अभियंता विद्युत सहित अन्य अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।

