

दुदही कुशीनगर सोमवार को शाम 4:00 बजे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दुदही खंड के द्वारा श्री राम जानकी संस्कृत महाविद्यालय के प्रांगण में गुरु दक्षिणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम आए हुए संघ से जुड़े लोगों ने गुरु रूप में भागवा ध्वज को नमन करते हुए गुरु दक्षिणा अर्पण किया। उसके उपरांत वक्ता सह प्रांत प्रचारक गोरक्ष प्रांत सुरजीत जी भाई साहब ने सभा को संबोधन करते हुए कहा कि गुरु पूजा की शुरुआत वर्ष 1928 से हुई साथ ही उन्होंने भगवा ध्वज को गुरु रूप में मानने के ऊपर भी अपना बहुत ही सुंदर विचार व्यक्त किया साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि दक्षिणा की राशि और देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाता है। कार्यक्रम का समापन प्रार्थना के उपरांत किया गया। इस अवसर पर वक्ता सुरजीत जी भाई साहब सह प्रांत प्रचारक गोरक्ष प्रांत के साथ जिला प्रचारक अभय जी, कुँवर योगेन्द्र कुमार सिंह ( प्रबंधक श्री राम जानकी संस्कृत महाविद्यालय), कुँवर डॉ महेन्द्र कुमार सिंह ( जिला सह संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ) सह खंड कारवां संजय जी, खंड संघ चालक अमर जी, जिला शारीरिक प्रमुख गुरुचरण जी, प्रधानाचार्य कन्हैया कुमार मिश्र, डॉक्टर राजन सिंह, प्रभाशंकर मिश्र,पंडित विजय तिवारी, दिलीप राय, रोहित सिंह, पूर्व प्रधान राम नगीना प्रसाद, अनुराग मिश्रा, कपिन्द्र मिश्रा,राम डालमिया, शुभम मद्धेशिया, अभी ठाकुर, नितिन आर्य आदि संघ एवम विचार परिवार से से जुड़े लोग उपस्थित रहे।
