

अधिकारी सप्ताह में 1 दिन प्राइवेट कर्मियों पर भी लगे आप
तमकुही राज कुशीनगर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी कार्यालय तमकुही राज में अफसरो की गैर हाजिरी प्रभार की उलझन और निजी कर्मियों की मनमानी से आमजन बेहाल है। सोमवार सुबह 11:00 तक कार्यालय में कोई जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं था जिससे दूर दराज से आए ग्रामीणों को भारी और सुविधा झेलनी पड़ी क्षेत्रिय पूर्ति अधिकारी अनिल श्रीवास्तव ने खुद फोन पर जानकारी दी कि वह सप्ताह में केवल मंगलवार को ही कार्यालय में आते हैं उनका यह बयान अवशोषण मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और विभागीय जिम्मेदारी पर सवाल खड़े कर रहा है वहीं पूर्ति निरीक्षक को तमकुही राज तहसील के तीनों ब्लॉक तमकुही राज दुदही और सेवरही के साथ-साथ कप्तानगंज का भी अतिरिक्त भार दिया गया है वे कब आते हैं और कब चले जाते हैं इसका आम लोगों को अंदाजा नहीं होता सेवरही और दुदही ब्लॉक का बड़ा हिस्सा हर वर्ष नारायणी नदी की बाढ़ से प्रभावित रहता है यहां के अधिकतर परिवार मजदूरी और सरकारी राशन पर ही निर्भर हैं इन क्षेत्रीय से आए रामवती देवी अहिल्या देवी राकेश कुमार मंजीत उपेंद्र प्रसाद महात्मा और रविंद्र ने बताया कि यह दो तीन वर्षों से राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं सैकड़ो रुपए खर्च कर कार्यालय तक पहुंचाते हैं लेकिन हर बार बिना नतीजा वापस लौटना पड़ता है। एक अन्य विवाद चर्चा में है जानकारी के अनुसार नए पूर्ति निरीक्षक में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी के नाम से पहचाने जाने वाले कार्यालय के बाहर लगे बोर्ड से क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी का नाम हटवा कर केवल पूर्ति निरीक्षक लिखवा दिया है ।इससे यह सवाल उठता है कि क्या यह कार्यालय अब सिर्फ पूर्ति निरीक्षक का रह गया है जबकि उच्च अधिकारी के नाम की अनदेखी की जा रही है ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि कार्यालय में कुछ निजी कर्मचारी सक्रिय हैं जो पैसे लेकर राशन कार्ड में नाम जोड़ने जैसे काम करवा रहे हैं इससे पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं जरूरतमंद लोग जहां नियमों का पालन करते हैं हुए सवालों से भटक रहे हैं वहीं पैसे देने वालों का काम प्राथमिकता से हो रहा है ग्रामीणों ने जिला अधिकारी और खाद्य और रसद विभाग की उच्च अधिकारियों से मांग की है।की इस कार्यालय की कार्यप्रणाली की जांच कराई जाए जिम्मेदार अधिकारियों की नियुक्ति उपस्थिति सुनिश्चित की जाए और निजी कर्मियों के दखल को तत्काल प्रभाव से रोका जाए साथ ही राशन कार्ड से संबंधित कार्यों को निष्पक्ष तरीके से निस्तारित किया जाए।
