

जनपद के रैंकिंग प्रभावित करने वाले विभागों को दी गई चेतावनी
फैमिली आईडी में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर सुधार लाए जाने का दिए निर्देश
कुशीनगर

जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में आज सी0एम0 डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार पर विकास कार्यों, की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
समीक्षा दौरान जिलाधिकारी द्वारा सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा दौरान सीएम डैशबोर्ड की प्रगति रिपोर्ट में खराब श्रेणी प्रदर्शित करने वाले इंडिकेटर में रहने वाले विभाग व कार्यों से संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि कार्यों/योजनाओं में प्रगति लाते हुए जिस स्तर से रैंकिंग खराब हो रही है उस पर कार्यवाही करें अन्यथा उस विभाग के अधिकारी को जिम्मेदार मानते हुए कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि कार्याे के संचालन एवं क्रियान्वयन में लापरवाही के कारण सीएम डैश-बोर्ड पर खराब रैकिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने विद्युत विभाग, ग्राम विकास, पंचायती राज विभाग,को मुख्य रूप से कार्यों में सुधार लाये जाने का निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा पीएम सूर्य घर योजना अंतर्गत प्रगति न होने पर संबंधित से पुछ ताछ कर प्रगति लाए जाने का निर्देश दिए गए।
जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान ग्राम पंचायतों में पेयजल योजनाओं के निर्माण कार्य एवं पानी का कनेक्शन आदि से सम्बंधित समीक्षा करते हुए अधि0 अभि0 जल निगम को कार्यों में अपेक्षित सुधार नहीं लाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई।
जिलाधिकारी द्वारा फैमिली आई0डी0 बनाये जाने की प्रगति के संबंध में विधिवत समीक्षा की गई जिसके अंतर्गत वीडियो खड्डा एवं कप्तानगंज में विगत दस दिनों में एक भी फैमिली आईडी नहीं बनने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए दिए गए लक्ष्य को पूर्ण किए जाने का निर्देश दिए गए। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी एवं बीएसए को सहयोग किए किए जाने हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने इसी प्रकार नई सड़कों के निर्माण, पर्यटन विभाग, ऋण वितरण वसूली, स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न परियोजनाएं, ई – ऑफिस प्रणाली जल निगम, जीरो पावर्टी अंतर्गत 8 विभागों द्वारा कराए जाने वाले कार्यों- निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांग जन पेंशन,किसान सम्मान निधि, पीएम जन आरोग्य योजनासामुहिक विवाह, आदि की भी समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने विभागों द्वारा संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागीय अधिकारीगण प्रत्येक दशा में योजनाओं के संचालन में समयबद्धता एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें, आम जनमानस की शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया जाए। उन्होंने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस बात का विशेष ध्यान दिया जाये कि विभागीय योजनाओं के आच्छादन सहित लाभार्थीपरक योजनाओं को लक्ष्य के सापेक्ष ससमय पूर्ण कर लिया जाये, किसी भी प्रकार से लम्बित मामलों को अविलम्ब निस्तारित करा दिया जाये।
इस अवसर पर डीएफओ, डीसी मनरेगा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी,जिला कृषि अधिकारी,जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य सभी संबंधित विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे।
