

कुशीनगर
जनपद के उत्पाद का मार्केटिंग पर सीडीओ ने दिया जोर
जनपद के किसानों का ग्रुप तैयार कर सर्वसम्मति से तय स्थान का कराएं भ्रमण – सीडीओ
कृषि तकनीकी प्रबन्ध अभिकरण आत्मा के अन्तर्गत कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं की गवर्निंग कमेटी की बैठक मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया।
बैठक में उप कृषि निदेशक अतिन्द्र सिंह द्वारा सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा योजना एवं उ0प्र0 मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई जिसमें मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि मिलेट्स योजना में मिलेट्स गैलरी एवं रेसीपी कार्यक्रम एक साथ कराया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा कृषक एक साथ सभी जानकारी प्राप्त कर सकें । कृषकों को खेती-बारी की जानकारी हेतु दूसरे राज्यों में भ्रमण पर भेजे जाएगें। उप कृषि निदेशक द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन, नेशनल मिशन ऑन एडिबिल आयल, परम्परागत कृषि विकास योजना, नेशनल मिशन ऑन स्वायल हेल्थ एण्ड फर्टिलिटी एवं भूमि संरक्षण अनुभाग की योजनाओं के बारे में विस्तृत से जानकारी दी गई।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कृषि उत्पादों को पैंकिग एवं मार्केटिंग पर जोर देने की आवश्यकता पर जोर दिया गया ताकि कृषकों को अधिक मूल्य प्राप्त हो सके एवं तुलनात्मक खेती व इन्ट्रीगेटेड फार्मिंग सिस्टम पर कार्य करने हेतु कृषि एवं सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उक्त समस्त योजनाओ को सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया।
बैठक में उप कृषि निदेशक कुशीनगर, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी , जिला कृषि अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, सहायक निदेशक सहकारिता, प्रभारी अधिकारी कृषि विज्ञान केन्द्र, जिला प्रबन्धक इफको, नारी विकास सेवा संस्थान जिगना, श्रीमती इन्द्रावती देवी, अध्यक्ष माँ लक्ष्मी जी स्वयं सहायता समूह फरदहा, श्री कृपा सिन्धू- आई0एफ0एफ0डी0सी0 मुहआरी, श्री पारसनाथ सिंह, श्री रामनयन सिंह एवं प्राविधान फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड मसूरगंज उपस्थित रहे।
