July 22, 2025

दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाए जाने हेतु सभी बीआरसी कार्यालय पर कैंप का होगा आयोजन

कुशीनगर l 

प्रमाण पत्र जारी करने हेतु सीएमओ ने नामित किए  चिकित्सक

जनपद कुशीनगर के मुख्य चिकित्साधिकारी अनुपम भास्कर ने मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में बताया कि (संबंधित नोडल अधिकारी  को निर्देशित किया गया है कि स्वंय लाभार्थी  को ब्लॉक स्थित बीआरसी कार्यालय ले जा कर दिव्यांग  प्रमाण पत्र बनवाना सुनिश्चित करे) कि दिव्यांगजनों का कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण हेतु चिह्नीकरण तथा यूनिक आईडी कार्ड  निर्गत हेतु आवेदन पत्र ऑनलाइन प्राप्त करने हेतु व दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किए जाने हेतु मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया हैl 

        उन्होंने बताया कि दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने हेतु विकास खंड पडरौना बीआरसी कार्यालय पर दिनांक 02.07.2025 को, विकास खंड विशुनपुरा के बीआरसी कार्यालय पर 4 जुलाई को, दुदही बीआरसी पर 7 जुलाई को, सेवरही बीआरसी पर 09 जुलाई को, तमकुहीराज बीआरसी के लिए 11 जुलाई को, फाजिलनगर बीआरसी पर 14 जुलाई को, कसया बीआरसी पर 16 जुलाई को, हाटा बीआरसी पर 18 जुलाई को, सुकरौली बीआरसी पर 21 जुलाई को,  मोती चक् बीआरसी पर 23 जुलाई को,कप्तानगंज बीआरसी कार्यालय पर 25 जुलाई को, रामकोला बीआरसी पर 28 जुलाई को, नेबुआ नौरंगिया बीआरसी पर 30 जुलाई को, विकास खंड खड्डा के बीआरसी पर 01 अगस्त, 2025 को बीआरसी कार्यालय पर कैंप के माध्यम से दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।

      मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने  प्रत्येक कैम्प हेतु तिथिवार कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी, द्वारा 06 – 06 चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है जिसमें आर्थो, ई एन टी,नेत्र सर्जन व पीडिया के विशेषज्ञ रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *