

पडरौना/ कुशीनगर
कुशीनगर जिले थाना कोतवाली पडरौना क्षेत्र से एक नाबालिग हिंदू युवती को बहला-फुसलाकर भगाकर जबरन धर्मांतरण और दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस गंभीर अपराध में शामिल अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी तौफिक अंसारी, गिरोह का सरगना के साथ चार अन्य—और दो महिला सहयोगी भी गिरफ्त में हैं।
थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर पर पीड़िता के पिता सुनील वर्मा पुत्र स्व0 श्री रक्षा वर्मा निवासी महुअवा बुजुर्ग थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि को एक संगठित गिरोह द्वारा उसकी पुत्री को अमृतसर से कुशीनगर लाकर प्रलोभन देते हुए धर्म परिवर्तन कराकर अपहरण कर लिया गया है। इस सम्बन्ध में थाना को0 पडरौना पर मु0अ0सं0 416/2025 पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा द्वारा पीड़िता की सकुशल बरामदगी व अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों को गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे। जिसके क्रम में दिनांक 27.07.2025 को थाना को0 पडरौना,साइबर सेल तथा स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा पीडिता की सकुशल बरामदगी करते हुए हिन्दू युवती को संगठित गिरोह द्वारा प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने वाले कुल 08 आरोपि अभियुक्त अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण:
आशिक अंसारी पुत्र महंगू साकिन जंगल जगदीशपुर विशुन पट्टी थाना कोतवाली पडरौना कुशीनगर । इम्तियाज पुत्र आशिक अंसारी साकिन जंगल जगदीशपुर विशुन पट्टी थाना कोतवाली पडरौना कुशीनगर । मो0 साहब अंसारी पुत्र इसराइल अंसारी निवासी नोनिया पट्टी थाना कोतवाली पडरौना कुशीनगर ।तौफिक अंसारी पुत्र गब्बू अंसारी निवासी जंगल जगदीशपुर विशुनपट्टी थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर ।जीशान कमर पुत्र जियाउल कमर साकिन बड़हरागंज थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर । मजहर पुत्र मो0 सफीक साकिन नगरी थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर ।कैसर जहाँ पुत्री अनवर अंसारी साकिन चखनी भोज थाना ने0नो0 जनपद कुशीनगर ।फातिमा पत्नी अनवर साकिन चखनी भोज थाना ने0नो0 जनपद कुशीनगर ।
पूछ-ताछ विवरण
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है। जो हिन्दु युवतियों को अपना टारगेट करते है। इस प्रकरण में भी ये हिन्दु युवती को कई वर्षों से टारगेट में लिये थे और बहला फुसलाकर एवं प्रलोभन देकर अपने प्रेम जाल में फसाकर धर्म परिवर्तित करा दिया। तौफिक अंसारी, गिरोह का सरगना, पीड़िता के अश्लील वीडियो और धर्म परिवर्तन की रिकॉर्डिंग का उपयोग परिजनों को ब्लैकमेल करने के लिए करता था। कैसर जहां और फातिमा ने पीड़िता को इस्लामिक सामग्री दिखाकर ब्रेनवॉश करने में सहयोग किया। घटना में शामिल गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
पंजीकृत/अनावरित अभियोग
मु0अ0सं0 416/2025 धारा 111(2)(b)/351(3)/127(2)/61(2)/ 318(4)/338/336(3)/ 340(2) बीएनएस व 3/5(1) उ0प्र0 विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधि0 2021 थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन अधिनियम 2021
बरामदगी का विवरण
1- 2 अदद आधार कार्ड पीड़िता नेहा वर्मा के नाम से व धर्म परिवर्तन के बाद नाम परवनी खातून से सम्बन्धित (धर्म बदले हुए)
अपराध में प्रयुक्त 11 अदद सिम कार्ड
अपराध में प्रयुक्त 09 अदद मोबाइल एन्ड्रॉयड
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर । नि0 आशुतोष कुमार सिंह प्रभारी स्वाट मय टीम जनपद कुशीनगर ।नि0 मनोज कुमार पन्त प्रभारी साइबर सेल मय टीम जनपद कुशीनगर ।उ0नि0 सचिन दिवाकर थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर ।उ0नि0 आलोक कुमार पाण्डेय थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर ।
म0उ0नि0 प्रगति जायसवाल थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर।म0उ0नि0 प्रिंशी पाण्डेय थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर ।
म0का0 सुनीता यादव थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर।म0का0 वन्दना थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर।का0 मो0 रईस अहमद थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर ।
का0 प्रमोद यादव थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर ।का0 अनिल कुमार थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर ।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने स्पष्ट किया है कि मामले में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और पीड़िता को हरसंभव न्याय दिलाया जाएगा। अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए आगे की विवेचना तेज़ी से की जा रही है।
👉 कुशीनगर पुलिस की तत्परता से एक बड़ा अपराध उजागर हुआ है और बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर एक मजबूत संदेश दिया गया है।

अभियुक्तगण/अभियुक्ता की हुई गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा की बाईट