

विजय कुमार दूबे मा० सांसद ने कहा कि मा० प्रधानमंत्री एवं मा० मुख्यमंत्री के आहवान पर एक पेड़ माँ के नाम हम सबको पौध रोपित करना है

जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने कहा की पूरे प्रदेश में 37 लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है

कुशीनगर
वृक्षारोपण महाभियान-2025 के अंतर्गत कुशीनगर जनपद के कसया रेंज में एयर पोर्ट अप्रोच मार्ग के दायी पटरी के किनारे एयर पोर्ट भूमि पर शौर्य वन की स्थापना की गयी। एयर पोर्ट भूमि पर वन विभाग कुशीनगर द्वारा लगभग 2000 पौधे स्कूली बच्चो, एन०सी०सी० महिला समूह व आम जनमानस के सहयोग से रोपित किए गए। उक्त अवसर पर मा0 जसवंत सिंह उर्फ अतुल सिंह उपाध्यक्ष गौ सेवा आयोग, विजय कुमार दुबे मा0 सांसद कुशीनगर एवं विशिष्ट अतिथितियों के रूप में विवेकानंद पाण्डेय मा० विधायक खड्डा, विनय प्रकाश गौड मा० विधायक रामकोला, मोहन वर्मा मा० विधायक हाटा, मनीष जायसवाल मा० विधायक पड़रौना, श्रीमती सावित्री जायवाल अध्यक्ष जिला पंचायत कुशीनगर, श्रीमती किरण जायसवाल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कुशीनगर राजेश्वर सिंह मा० उपाध्यक्ष बीज विकास निगम, दुर्गेश राय जिलाध्यक्ष भाजपा, एम०एल० सी० स्नातक शिक्षक प्रतिनिधि सुधीर राव भी उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत प्रभागीय वनाधिकारी श्री वरुण सिंह द्वारा किया गया। कार्यालय मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश लोक भवन लखनऊ से नामित नोडल जन प्रतिनिधि के रूप में एवं शासन स्तर से नामित नोडल अधिकारी मंडलायुक्त गोरखपुर के प्रतिनिधि के रुप में जय प्रकाश सिंह अपर आयुक्त गोरखपुर मण्डल के द्वारा उक्त शौर्य वन एवं जिले में कराये जा रहे पौधरोपण की शासन स्तर से दिये गये बिन्दुओं पर समीक्षा किया गया।
जसवंत सिंह उर्फ अतुल सिंह उपाध्यक्ष गौ सेवा आयोग के द्वारा पीपल पौध लगाया गया मा० गौ-सेवा अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि पीपल सबसे अधिक प्राण वायु देने वाला वृक्ष है इसका अधिक से अधिक रोपण आवश्यक है। उक्त शौर्य वन की स्थापना कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विजय कुमार दूबे मा० सांसद ने कहा कि मा० प्रधानमंत्री एवं मा० मुख्यमंत्री के आहवान पर एक पेड़ माँ के नाम हम सबको पौध रोपित करना है तथा इस वृक्षारोपण महा अभियान 2025 को सफल बनाना है। इस अवसर पर मा० सांसद जी द्वारा बरगद पौध का रोपण किया गया। उन्होंने कहा कि बरगद पर्यावरण की दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण वृक्ष है इसका अधिक से अधिक रोपण किया जाय।
जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने कहा की पूरे प्रदेश में 37 लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है इसी क्रम में जनपद में 37 लाख का भी लक्ष्य दिया गया है सभी लोग पेड़ लगाने के साथ उसे बचाए ।उन्होंने कहा कि हम लोगों ने स्कूलों में भी वृक्षारोपण के साथ-साथ अभिभावकों को भी पौधे दिया गया है एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं किसान व बागवानी के साथ जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि प्रभागीय बना अधिकारी द्वारा जनपद के कई बड़े स्थल चिन्हित कर ग्राम वन, उपवन वन, सूर्यवन आदि वन बनाकर पौधे लगाए जा रहे हैं एवं इसके साथ ही साथ फेंसिंग भी कराई जा रहे हैं ।उन्होंने कहा कि जनपद के सभी तालाबों के बीटे पर वृक्षारोपण व रखरखाव की भी व्यवस्था किया जा रहा है उन्होंने सभी जनपदवासियों, से अपील किया कि आप लोग द्वारा वृक्षारोपण में महत्वपूर्ण योगदान रहेगा उन्होंने माननीय जनप्रतिनिधियों से भी कहा कि अधिक से अधिक वृक्षारोपण कराए जाएं।
उपस्थित समस्त विधायकगण व अन्य अतिथियों ने माँ के नाम एक एक पौधे का रोपण किया। वन विभाग द्वारा स्थापित शौर्य वन में जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर, मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, अपर आयुक्त गोरखपुर, प्रभागीय वनाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक एवं डी०सी० मनरेगा द्वारा एक पेड़ माँ के नाम रोपित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में प्रभागीय वनाधिकारी कुशीनगर द्वारा आए हुए अतिथिगण व अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर रेंजर कसया जयन्त कुमार सिंह राणा, रेंजर खड्डा श्रीमती अमृता चन्द, रेंजर पडरौना ए०के० यादव, रेंजर हाटा अमित श्रीवास्तव, रेंजर तमकुही हरिकेश बहादुर नायक के अतिरिक्त वन विभाग व एयर पोर्ट के कर्मचारी उपस्थित रहे।


