
नवागत थानाध्यक्ष आनन्द कुमार गुप्ता ने संभाला बिशनपुरा थाना का प्रभार
कुशीनगर । रामकोला प्रभारी के रूप में बेहतर कार्य करने के बाद बिशनपुरा थाना में आज नवागत इंस्पेक्टर आनन्द कुमार गुप्ता ने कार्यभार संभाल लिया । थाना में निरीक्षण व परिचय के बाद उन्होंने सभी बीट कर्मियों को मुस्तैद रहने और सुरक्षा अवस्था को चाक चौबंद रहने के साथ क्षेत्र में शांति स्थापित करने पर जोर दिया । श्रावण माह सकुशल संपन्न कराने व किसी भी अवांछित तत्वों से सख्ती से निपटने पर जोर दिया । उन्होंने फरियादियों से बिना किसी माध्यम के सीधे अपनी फरियाद उन तक पहुंचाने गुण दोष के आधार पर मामलों में कार्रवाई की बात कही ।
इसके अलावा उन्होंने संबंधित बीट के सिपाहियों को आवश्यक निर्देश दिया । बैंक – ड्यूटी चौराहों कि ड्यूटी, रात्रि कालिन ड्यूटी पर मुस्तैद रहने को कहा । उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों को बक्सा नहीं जाएगा । यही नहीं संबंधित बीट के किसी भी सिपाही द्वारा किसी भी मामले में लापरवाही बरतने पर दण्डित करने की हिदायत दी ।