

सेवरही जनपद कुशीनगर से विनय कुमार पाठक की खास रिपोर्ट
कुशीनगर जिले के सेवरही थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग हिन्दू लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने, जबरन धर्म परिवर्तन कराने और दुष्कर्म करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक, जनपद कुशीनगर द्वारा की जा रही जनसुनवाई के दौरान थाना सेवरहीं क्षेत्रान्तर्गत पीड़िता की मां रिता देवी पत्नी प्रभुनाथ गौंड सा0 जगदीशपुर द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनकी नाबालिग लड़की उम्र लगभग 12 वर्ष को सज्जाद हुसैन उर्फ आशिक पुत्र नसीरूद्दीन सा0 झड़वा थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर के द्वारा शादी का झांसा देकर धर्म परिवर्तन कराकर दुष्कर्म किया गया ।
प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर तत्काल थाना सेवरही पर मु0अ0सं0 227/25 का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा उपरोक्त अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों को गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे । जिसके क्रम में थाना सेवरही पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 22.07.2025 को घटना में संलिप्त अभियुक्त सज्जाद हुसैन उर्फ आशिक पुत्र नसीरूद्दीन सा0 झड़वा थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पूछ-ताछ विवरण
पूछ-ताछ के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया है कि वादिनी की नाबालिग पुत्री उम्र करीब 12 वर्ष को अभियुक्त सज्जाद हुसैन उर्फ आशिक पुत्र नसीरूद्दीन सा0 झड़वा थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर उम्र 24 वर्ष द्वारा पीड़िता को अपने प्रेम जाल मे फंसाकर उसका यौन शोषण करना व उसके साथ शादी कर उसका धर्म परिवर्तन कराया गया तथा पीड़िता का नाम बदलकर सोनी खातून पत्नी सज्जाद हुसैन के नाम से आधार कार्ड बनवा लिया । सज्जाद हुसैन उर्फ आशिक स्कूल ग्लोबल विलेज स्कूल झड़वा थाना तरयासुजान में मारूती वैन चलाता था इसी दौरान उसने उसी स्कूल की पढ़ने वाली लडकी को अपना नाम चुन्नू बताकर उसको अपने झांसे में लिया एवं उसका यौन शोषण किया और धर्म परिवर्तन कराकर विवाह करने की योजना बनाया था।
पंजीकृत अभियुक्त
मु0अ0सं0 227/2025 धारा 65(2) बीएनएस व 5/6 पाक्सो एक्ट व 3(2)(V) एससी/एसटी एक्ट व (5)(3) उत्तर प्रदेश विधि विरूध्द धर्म संपरिवर्तन अधिनियम
गिरफ्तार वांछित अभियुक्त
सज्जाद हुसैन उर्फ आशिक पुत्र नसीरूद्दीन सा0 झड़वा थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर
बरामदगी का विवरण
पीड़िता का बनवाया गया कूट रचित आधार कार्ड,
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1-थानाध्यक्ष श्री धीरेन्द्र राय थाना सेवरही जनपद कुशीनगर ।2-उ0नि0 श्री आकाश सिंह थाना सेवरही जनपद कुशीनगर ।3-का0 सुबेदार यादव थाना सेवरही जनपद कुशीनगर ।4-का0 संजय यादव थाना सेवरही जनपद कुशीनगर ।5-का0 उधम सिंह थाना सेवरही जनपद कुशीनगर ।
पुलिस अधीक्षक ने इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के लिए टीम की सराहना की है। पीड़िता को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।