

दुदही/कुशीनगर
कुशीनगर जनपद के विकासखंड दुदही अंतर्गत ग्राम सभा मिश्रौली की जर्जर सड़क को लेकर विलेज फास्ट टाइम्स में 15 जून 2025 को प्रकाशित खबर का असर अब साफ़ दिखाई देने लगा है। समाचार में सड़क की बदहाल स्थिति और ग्रामीणों की परेशानी को प्रमुखता से उठाया गया था, जिसके बाद जिला प्रशासन ने इस मामले का संज्ञान लिया।
ग्रामीणों की लंबे समय से मांग थी कि मिश्रौली से अमहटी, थानाभार, इंदरपुरी और उतरवारिया को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। हल्की बारिश में ही सड़क पर गड्ढों में पानी भर जाता था, जिससे राहगीरों और स्कूली बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। ग्रामीणों ने कई बार ग्राम प्रधान और सचिव से शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो सकी थी।
खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और अब उक्त सड़क के पुनः निर्माण कार्य की शुरुआत कर दी गई है। पीडब्ल्यूडी की देखरेख में सड़क की मरम्मत और जल निकासी की व्यवस्था की जा रही है।
स्थानीय ग्रामीणों ने विलेज फास्ट टाइम्स और प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि मीडिया की वजह से उनकी वर्षों पुरानी समस्या का समाधान हो रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सड़क निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाएगा ताकि भविष्य में फिर ऐसी परेशानी न उठानी पड़े।
इस घटनाक्रम से यह स्पष्ट हो गया है कि जब मीडिया जनहित से जुड़े मुद्दों को उठाती है तो प्रशासन भी जिम्मेदारी दिखाने को मजबूर होता है।



