

किसान इंटरमीडिएट कालेज साखोपार के कला विषय के सहायक अध्यापक कनिष्क कुमार सिंह का फर्जी प्रमोशन का मामला
भ्रष्टाचार अन्वेषण एंव मानवाधिकार परिषद के सदस्य ने सीएम पोर्टल पर दर्ज कराई शिकायत, की कार्रवाई की मांग
कुशीनगर। जनपद के साखोपार स्थित किसान इंटरमीडिएट कालेज मे कला वर्ग के शिक्षक रहे कनिष्क कुमार सिंह द्वारा कूटरचित तरीके से अभिलेखों का गोपन कर पदोन्नति का लाभ लिए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है मामले को भ्रष्टाचार अन्वेषण एंव मानवाधिकार परिषद के सदस्य ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की है।
बतादे कि साखोपार स्थित किसान इंटरमीडिएट मे कनिष्क कुमार सिंह ऊर्फ सोनू सिंह के पिता कृष्णपाल सिंह प्रधानाचार्य थे। वर्ष 2008 में कनिष्क के पिता कृष्ण पाल सिंह की मृत्यु हो गयी। चूकि पिता की मौत नौकरी कार्यकाल में हुई थी इस लिए कनिष्क कुमार सिंह को मृतक आश्रित कोटा में किसान इंटरमीडिएट कालेज साखोपार मे कला विषय के सहायक अध्यापक के पर नियुक्ति हो गयी। सूत्रो की माने तो वर्ष 2022 में अनुकंपा पर कला वर्ग मे सहायक अध्यापक के पद पर नौकरी कर रहे कनिष्क कुमार सिंह ने फर्जी तरीके से नियम विरुद्ध व तथ्यों का गोपन कर इतिहास विषय के प्रवक्ता पद पर अपना पदोन्नति करा लिया,जबकि कनिष्क कुमार सिंह की नियुक्ति कला विषय के सहायक अध्यापक के पद पर हुई है।

सीएम पोर्टल पर हुई शिकायत, कार्रवाई की मांग
मुख्यमंत्री पोर्टल पर भ्रष्टाचार अन्वेषण एंव मानवाधिकार परिषद के सदस्य विष्णु कश्यप ने कनिष्क कुमार सिंह के फर्जी व नियम विरुद्ध तरीके किये गये पदोन्नति के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। शिकायतकर्ता ने दर्ज शिकायत में कहा है कि किसान इंटर कॉलेज साखोपार कुशीनगर मे पिछले कई वर्षो से इतिहास पढ़ने वाले अधिकांश विद्यार्थी फेल हो रहे हैँ. जिसके वजह से छात्रा का भविष्य अंधकार की ओर जा रहा है। विद्यालय के छात्रों विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों से कारण जानने का प्रयास किया गया तो यह खुलासा हुआ कि इतिहास प्रवक्ता कनिष्क कुमार सिंह उर्फ़ सोनू सिंह की नियुक्ति मृतक आश्रित कोटे मे कला अध्यापक के पद पर हुई थी। वर्ष 2022 मे घूस देकर, नियमविरुद्ध तरीके से कनिष्क कुमार सिंह ने अपना प्रमोशन इतिहास विषय के प्रवक्ता पद पर करा लिया है। चूकि कनिष्क कुमार इतिहास विषय के विशेषज्ञ नही है उनका पढ़ाने का स्तर ऐसा नहीं है कि छात्र इतिहास विषय पास हो सके। मजे की बात यह है कि विद्यालय के प्रधानाचार्य अखिलेश सिंह प्रकरण से अच्छी तरह से वाकिफ है इसके बावजूद प्रधानाचार्य द्वारा कोई कार्यवाई नहीं किया जा रहा हैँ। शिकायतकर्ता विष्णु कश्यप प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कराकर कनिष्क कुमार सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने व अब तक प्रवक्ता पद पर प्राप्त किये गये आर्थिक लाभ का रिकबरी करने की मांग की है।
जानकार बोले
जानकारों का कहना है कला विषय पर नियुक्त सहायक अध्यापक का पदोन्नति बिना बीएड किये किसी भी सूरत मे इतिहास विषय के प्रवक्ता के पद पर पदोन्नति नही हो सकता है। पूर्व में माध्यमिक शिक्षा परिषद अन्तर्गत संचालित विद्यालयो मे प्रादेशिक कला अथवा बाम्बे आर्ट के अभ्यर्थियों की नियुक्ति बिना बीएड की होती थी किन्तु उनका पदोन्नति किसी भी दशा में अन्य विषय के प्रवक्ता के पद पर नही हो सकती है। कनिष्क कुमार सिंह की नियुक्ति भी प्रादेशिक कला विषय वर्ग से कला विषय के सहायक शिक्षक के पद पर हुई है ऐसी दशा मे इतिहास विषय के प्रवक्ता पद पर प्रमोशन होना फर्जी व नियम विरुद्ध है।
प्रधानाचार्य बोले
इस संबध मे किसान इंटरमीडिएट कालेज के प्रधानाचार्य अखिलेश सिंह का कहना है कि जब कनिष्क कुमार सिंह का पदोन्नति हुआ था उस समय वह नही थे। मामले की जानकारी आपके माध्यम से हुई है, जांच कराकर कार्रवाई की जायेगी।
