
कुशीनगर
प्रशिक्षण उपरांत सभी प्रशिक्षकों का लिया गया टेस्ट

प्रदेश स्तर के मास्टर ट्रेनर डीआईओ एनआईसी द्वारा दिया गया प्रशिक्षण

निर्वाचक नामावली से सम्बन्धित विधिक प्रावधानों, ईआरओ नेट/आई०टी० की विविध गतिविधियों, उनके दायित्व एवं कर्तव्य के सम्बन्ध में समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों का प्रशिक्षण जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनीष कुमार द्वार कलेक्ट्रेट सभागार में दिया गया।
जिला सूचना विज्ञान अधिकारी/स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर (SLMTS) मनीष कुमार गुप्ता ने आज सभी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (तहसीलदार/नायब तहसीलदार/बीडीओ/बीईओ) को ERO NET 2-0 के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि किस स्तर पर किसका क्या रोल है, यूजर क्रिएशन रोल अंतर्गत बीएलओ, एईआरओ, आरओ, डीईओ, द्वारा किन परिस्थितियों कैसे और किसके पास फॉरवर्ड करना है। ई आरओ द्वारा लॉगिन कैसे की जाएगी, पासवर्ड किस प्रकार बनाएंगे, फिर लॉगिन करने के बाद पद अनुसार कंप्यूटर में ऑप्शन आयेंगे आदि कि जानकारी दी गई।
इस दौरान विभिन्न प्रकार के वेबसाइट की जानकारी भी दी गई तथा एईआरओ को बताया गया कि लॉगिन करने उपरांत पहले अपने संबंधियों का एपिक चेक कर लें यदि किसी के नाम में/जन्म तिथि में, या कोई और त्रुटिवश अंकित है उसे सही कर अपने स्तर से संबंधित को फॉरवर्ड कर सकते हैं।
प्रशिक्षण दौरान फॉर्म 1, 2,3,4 से लेकर कुल 19 प्रकार के फार्मों के संबंध में जानकारी दी गई कि किन परिस्थितियों में कब कहां कौनसा फॉर्म का प्रयोग किया जाता है।
प्रशिक्षण उपरांत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को कुल 30 ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्नों को हल किए जाने हेतु प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए गए।
इस अवसर पर निर्वाचन कार्यालय के सभी स्टाफ सहित अन्य संबंधित गण उपस्थित रहे।
