

कुशीनगर एसपी कुशीनगर के नेतृत्व में लगातार अवैध करबारियों की कमर कुशीनगर पुलिस तोड़ रही है इस क्रम में शुक्रवार को कोतवाली पडरौना पुलिस टीम ने बंसी पुल चौकी के पास चेकिंग के दौरान एक कनेक्टर ट्रक में छुपा कर ली है जा रही मादक पदार्थ की खेप के साथ दो अंतर प्रांतीय तस्करों को दबोचा है बरामद अवैध गांजा में कनेक्टर ट्रक की कीमत अनुमानित एक करोड़ 28 लख रुपए बताई जा रही है
अपराध का तरीका
पूछताछ मे अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि इनका एक संगठित गिरोह है, जिसमे ये लोग अलग- अलग राज्यों से अवैध गांजा की तस्करी कर ट्रक आदि मे छिपाकर बिहार राज्य ले जाते है तथा वहां से इन गांजा को मांग के अनुसार अलग अलग जगहों पर बेच देते है, जिससे अधिक धन अर्जित करते है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1- साबिर अंसारी पुत्र ढोड़ा अंसारी निवासी ग्राम बेतवनिया पो0 वृदावन थाना चनपटिया जनपद बेतिया पश्चिमी चम्पारण बिहार
2-. विपिन कुमार पुत्र विश्वनाथ राम निवासी ग्राम चौबे टोला थाना चनपटिया जनपद बेतिया पश्चिमी चम्पारण बिहार
बरामदगी का विवरण
कुल बरामदगी कीमत लगभग 1 करोड़ 28 लाख रुपये 1- कुल 50 छोटे-बडे बण्डलों में कुल 565 किग्रा अवैध गांजा (कीमत लगभग 1 करोड़ 13 लाख रूपये 2- परिवहन में प्रयुक्त एक अदद ट्रक कन्टेनर संख्या HR38V2465 कीमत लगभग 15 लाख रूपये
पुलिस ने बताया कि यह दोनों एक संगठित ग्रह के सदस्य हैं जो विभिन्न राज्यों में अवैध गांजा ट्रैकों में छुपा कर बिहार आदि थे और वहां से मांग के अनुसार अलग-अलग स्थान पर सप्लाई करते थे कि संबंध में कोतवाली पडरौना में एनटीपीएस एक्ट की धारा 8 / 20 के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों तस्करों को जेल भेज दिया गया है गिरफ्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह वरिष्ठ उप निरीक्षक रवि भूषण राय चौकी प्रभारी नागेंद्र चौहान हेड कांस्टेबल विजय किशोर सिंह दीपू कुमार कांस्टेबल चंदन यादव अंकुर सिंह और नरेंद्र यादव

