

दुदही/कुशीनगर
कुशीनगर जिले के विशुनपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय शराब तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से 380 लीटर अवैध स्प्रिट, 50 लीटर अपमिश्रित शराब, 8 किलोग्राम यूरिया, 2 किलोग्राम नौसादर और शराब बनाने के उपकरणों सहित एक वाहन को जब्त किया है। पकड़े गए सामान की कुल अनुमानित कीमत लगभग 11 लाख रुपये आंकी गई है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी — संजय चौहान और नन्दू यादव — विशुनपुरा थाना क्षेत्र के गोबिंद पट्टी गांव के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार, ये आरोपी लंबे समय से अवैध शराब के निर्माण और तस्करी में लिप्त थे। ये गिरोह उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा पर स्थित गांवों में सस्ते दामों पर अवैध शराब की आपूर्ति करता था।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार और क्षेत्राधिकारी राकेश प्रताप सिंह की देखरेख में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। विशुनपुरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक वाहन में भारी मात्रा में शराब ले जाई जा रही है। पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन को रोक लिया और तलाशी लेने पर उपरोक्त सामग्री बरामद की गई।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे एक संगठित गिरोह का हिस्सा हैं और स्प्रिट को यूरिया व नौसादर मिलाकर शराब तैयार करते हैं, जिसे फिर विभिन्न इलाकों में सप्लाई किया जाता है। पकड़े गए वाहन की नंबर प्लेट (UP 57 AT 6915) और उस पर लदी सामग्री की जांच के बाद उनके खिलाफ थाना विशुनपुरा में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों पर पहले से भी दर्ज हैं मुकदमे:
गिरफ्तार संजय और नन्दू के खिलाफ पहले भी विशुनपुरा थाने में कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें धोखाधड़ी, मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा आदि शामिल हैं।
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में शामिल रहे:
प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा, संतोष कुमार सिंह, विनय प्रताप सिंह, दुर्गेश सिंह, अफ़ीफा कुमारी, जितेन्द्र सिंह, संतोश चौस्सिया, विवेकानंद यादव, महेंद्र यादव और सूर्यकांत सिंह।
पुलिस ने बताया है कि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है और जल्द ही पूरे नेटवर्क को उजागर कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

थाना विशुनपुरा पुलिस द्वारा अपमिश्रित अवैध शराब बनाने एवं तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश, पिकअप वाहन सहित 380 लीटर अवैध स्प्रिट, 50 लीटर अपमिश्रित अवैध शराब,यूरिया तथा नौशादार वाहन सहित कुल अनुमानित कीमत लगभग 11 लाख रुपये -के साथ दो शराब तस्करों की हुई गिरफ्तारी के संबंध में क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज श्री राकेश प्रताप सिंह की बाईट।