

कुशीनग
जनपद के किसान भाईयों द्वारा खरीफ में धान की रोपाई के उपरान्त यूरिया की टॉप ड्रेसिंग का कार्य किया जा रहा है। किसानों को इस हेतु ससमय यूरिया उर्वरक प्राप्त हो सके के क्रम में आज दिनांक 19. 07. 2025 को यारा कंपनी से कुल 1325 एम०टी० यूरिया उर्वरक प्राप्त हो गया है, जिसमें 530 एम०टी० पी०सी०एफ० को एवं 795 एम०टी० निजी क्षेत्र का वितरण हेतु दिया गया है। आज ही KRIBHCO से 1200 एम०टी० यूरिया देवरिया रैक प्वाईन्ट पर प्राप्त हो रहा है, जिसे जनपद की साधन सहकारी समितियों को प्रेषित किया जायेगा, जो समितियों को 1 से 2 दिन में उपलब्ध हो जायेगा।
इसके साथ ही इण्डोरामा कंपनी से भी 1000 एम०टी० यूरिया देवरिया रैक प्वाईन्ट पर प्राप्त हो गयी है, जिसमें से 480 एम०टी० पी०सी०एफ० के द्वारा समितियों पी०सी०एफ० केन्द्रों पर एवं 520 एम०टी० निजी क्षेत्र के विक्रेताओं को दिया गया है। इस प्रकार जनपद में पर्याप्त मात्रा में यूरिया एवं अन्य उर्वरक उपलब्ध हैं। तहसील स्तर पर सुचारू रूप से उर्वरक वितरण हेतु सम्बन्धित उप जिलाधिकारी द्वारा नोडल अधिकारी के रूप में कार्य किया जा रहा है एवं कृषि सहकारिता व राजस्व विभाग के कार्मिकों की उपस्थिति में यूरिया वितरण कराया जा रहा है।
उर्वरकों की उपलब्धता में किसी भी समस्या के लिए जनपद स्तर पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है, जिसका नंबर 8317015135 पर किसान भाई अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं, जिसका तुरंत समाधान किया जायेगा।