

कुशीनगर: जनपद के विकास खंड दुदही के अंतर्गत ग्राम सभा मिश्रौली में लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा कराए जा रहे RCC निर्माण कार्य पर सवाल उठने लगे हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि निर्माण में भारी अनियमितता की जा रही है, जिसमें निर्माण मानकों की अनदेखी और घटिया सामग्री का प्रयोग मुख्य रूप से शामिल है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कार्यस्थल पर बिना साइड से दीवार (फॉर्मवर्क) लगाए ही सीधे मिट्टी पर RCC डलवाया जा रहा है। नीचे कंक्रीट की कोई परत नहीं डाली गई, जिससे निर्माण की मजबूती और गुणवत्ता पर प्रश्नचिन्ह लग गया है। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से रोक दिया और विभागीय अधिकारियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
प्रदर्शन कर रहे लोगों में प्रमुख रूप से संदीप प्रसाद, मुरारी प्रसाद, राजाराम प्रसाद, शैलेश प्रसाद, रामसिंह, पिंटू प्रसाद, तूफानी प्रसाद, निरंजन प्रसाद समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि यदि गुणवत्तापूर्ण निर्माण नहीं कराया गया तो आगे और उग्र आंदोलन किया जाएगा।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि तत्काल इस कार्य की जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। वहीं इस पूरे मामले में PWD के अधिकारियों की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
यह मुद्दा ग्रामीण विकास और सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता की मांग को एक बार फिर उजागर करता है।