
बरवांपटटी /कुशीनगर

कुशीनगर जनपद के बारवापट्टी थाना क्षेत्र में शराब तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है, जहाँ स्थानीय ग्रामीणों की सतर्कता ने एक बड़े तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश कर दिया। जानकारी के अनुसार तस्कर रात के अंधेरे में बाइक के माध्यम से उत्तर प्रदेश से बिहार में अंग्रेजी शराब की तस्करी कर रहे थे। ये शराब सरकारी दुकानों से खरीदी गई थी और उसे गैरकानूनी रूप से बिहार भेजा जा रहा था।
शक के आधार पर ग्रामीणों ने तस्करों को रोककर पूछताछ की तो मामला खुल गया। ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए शराब से भरे वाहन के साथ तस्करों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने मौके से लगभग 50 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है।
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे ग्रामीणों ने तस्करों को रोका और उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले किया। इस घटना ने क्षेत्र में चर्चा का विषय बना दिया है और ग्रामीणों के साहस की सराहना हो रही है।

कुशीनगर पुलिस ने बताया कि तस्करों के खिलाफ थाना बारवापट्टी में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि तस्करी के पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो सक्रिय नहीं है।
