

कुशीनगर
जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि आकांक्षात्मक विकास खण्ड कार्यक्रम की शुरूआत मार्च 2022 को उ0प्र0 के 65.6 प्रतिशत के कम स्कोर वाले 100 विकासखण्डों का चयन कर किया गया, जिसका उद्देश्य विकास खण्डों का विकास किया जाना है।
उन्होंने बताया कि जनपद कुशीनगर के 14 विकास खण्डों में से 01 विकास खण्ड विशुनपुरा चयनित है। सितम्बर 2023 में नीति आयोग द्वारा देश के 500 विकास खण्डों में से विशुनपुरा को आकांक्षात्मक विकास खण्ड कार्यक्रम हेतु चयनित किया गया ।
वर्तमान में विकासखण्ड को संतृप्त करने हेतु 05 विषयगत क्षेत्रों यथाः 1-स्वास्थ्य एव पोषण, 2-शिक्षा, 3-कृषि एवं संबद्ध सेवाएं, 4-आधारभूत संरचना, 5-सामाजिक विकास, के 50 इंडीकेटर्स पर कार्य किया जा रहा है। जिला स्तरीय अधिकारीगणों के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा सभी इंडीकेटर्स को संतृप्त करने के उद्देश्य से विकास खण्ड विकास योजना बनाकर कार्य किया जा रहा है। वही आकांक्षात्मक विकासखण्ड कार्यक्रम के सभी इंडीकेटर्स के सुधार हेतु राज्य स्तर शोधार्थी की नियुक्ति की गयी है, जिसके द्वारा जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी के मार्गदर्शन में विभिन्न कार्यक्रम जैसे ‘पहल’, आपरेशन स्किल रात्रि चौपाल चलाकर पंचायतों को संतृप्त किया जा रहा है। वर्ष 2025 में जुलाई से सितम्बर माह में स्वास्थ्य विभाग के 03 इंडीकेटर्स, बाल बिकास पुष्टाहार विभाग काb 01 इंडीकेटर्स कृषि विभाग का 01 इंडीकेटर्स तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के 01 इंडीकेटर को पूर्ण संतृप्त करने हेतु नीति आयोग द्वारा ‘सम्पूर्णता अभियान’ की शुरूआत की गई।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2022-23 में आकाक्षांत्मक विकासखण्ड कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्ड विशुनपुरा को 75 इंडीकेटर्स के क्रम में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था, जिसके अन्तर्गत विकास खण्ड को 02 करोड़ की पुरस्कार राशि प्राप्त हुई, जिसमें विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों, विद्यालयों में किचन स्टोर, इण्टर कालेजों की बाउण्ड्री वाल, कलस्टर लेवल फेडरेशन भवन व अन्य निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं।”
23 जुलाई 2025 को नीति आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट के क्रम में विकास खण्ड विशुनपुरा द्वारा 06 इंडीकेटर्स में से 05 इंडीकेटर्स को पूर्ण संतृप्त किया गया। जिसके लिए विकास खण्ड को राज्य स्तर पर ‘सिल्वर मेडल व प्रमाण पत्र प्राप्त होगा। साथ ही 25 जुलाई 2025 को नियोजन विभाग, उ०प्र० शासन द्वारा जारी डेल्टा रैकिंग में जनपद कुशीनगर के विकास खण्ड विशुनपुरा को ‘कृषि एवं संबद्ध सेवाएं विषयगत क्षेत्र में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है जिसके लिए शासन द्वारा 1.5 करोड़ की धनराशि पुरस्कार हेतु घोषणा की गई।