

कुशीनगर। जनपद के थाना विशुनपुरा पुलिस ने हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं में वांछित एक नफर अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान इन्दल पुत्र वुजा, निवासी बैकुण्ठपुर कोठी थाना विशुनपुरा, जनपद कुशीनगर के रूप में हुई है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अभियुक्त के विरुद्ध थाना विशुनपुरा में मुकदमा अपराध संख्या 453/24 दर्ज है। इस मुकदमे में भारतीय दंड संहिता की धाराएं 191(2), 191(3), 115(2), 118(1), 352, 351(1), 333, 109, 117(2), 324(4) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत है।
गिरफ्तारी की कार्रवाई 19 जुलाई 2025 को थाना परिसर विशुनपुरा में की गई। इस पूरी कार्रवाई को प्रभारी निरीक्षक अनन्द गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अंजाम दिया। टीम में उप निरीक्षक मुकेश कुमार, कांस्टेबल सोनू साह व धर्मेंद्र सिंह शामिल रहे।
विशुनपुरा पुलिस की इस त्वरित और सफल कार्रवाई से क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को लेकर आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और भरोसा मजबूत हुआ है। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा टीम को इस सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा भी दी गई है।