

कुशीनगर। अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जटहां बाजार थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के गंभीर मामले में एक महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला की पहचान रीना देवी पत्नी राजकुमार उर्फ निरंजन यादव निवासी कटाई भरपुरवा मंशाछपरा थाना जटहां बाजार, जनपद कुशीनगर के रूप में हुई है।
रीना देवी के विरुद्ध थाना जटहां बाजार में मु0अ0सं0 130/2025 धारा 115(2)/105 बी0एन0एस0 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत था। पुलिस द्वारा निरंतर प्रयास के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष श्री आलोक कुमार, उपनिरीक्षक देवव्रत यादव, कांस्टेबल विनय कुमार यादव, महिला कांस्टेबल नीतू कुमारी और कांस्टेबल शेरबहादुर सिंह शामिल रहे।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और किसी भी सूरत में अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।