
कुशीनगर l
विभागवार नोडल अधिकारी से समन्वय स्थापित कर जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रति घंटे की रिपोर्ट करेंगे प्रेषित
प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम में भी सूचना प्राप्त करने हेतु नामित हुए कर्मचारी
जिलाधिकारी अध्यक्ष जिला वृक्षारोपण समिति महेंद्र सिंह तंवर ने शासन द्वारा वृक्षारोपण 2025 हेतु निर्धारित लक्ष्य के क्रम में बताया कि अभियान-2025 के अन्तर्गत प्रदेश में निर्धारित 37.00 करोड़ पौधरोपण लक्ष्य की पूर्ति के लिये मा० मुख्यमंत्री जी. उ०प्र० सरकार द्वारा प्रदेश में एक ही दिवस दिनांक 09 जुलाई, 2025 को प्रदेश में वृक्षारोपण कार्य कराये जाने जाने की अपेक्षा की गई है जिसके क्रम में जनपद अन्तर्गत विभागवार लक्ष्यों का निर्धारण किया गया है। उन्होंने कुशीनगर जनपद में आवंटित वृक्षारोपण लक्ष्य वन विभाग 1049600 पौध एवं अन्य विभाग 2922900 पौध कुल 3972500 पौधों का रोपण किया जाना है। उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु इलेक्शन मोड पर जोनल सेक्टर अधिकारियों की तैनाती किया गई है। वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ “माननीय मुख्यमंत्री जी’ उत्तर प्रदेश द्वारा किया जायेगा।
उन्होने बताया कि दिनांक 09 जुलाई 2025 को पूरे प्रदेश में एक दिन में वृक्षारोपण कार्यक्रम को निर्वाचन की तरह इलेक्शन मोड में कराने हेतु जनपद को सेक्टर व जोन में विभाजित कर सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती करायी गई है। जनपद में वृक्षारोपण जन अभियान-2025 के अवसर पर दिनांक 09 जुलाई 2025 को कराये जाने वाले वृक्षोरापण हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती विवरण के क्रम में उन्होंने बताया कि जोनल मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी हाटा,को विकास खण्ड हाटा, मोतीचक,एवं सुकरौली हेतु जोनल मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी कप्तानगंज को विकास खण्ड कप्तानगंज एवं रामकोला हेतु, उप जिलाधिकारी कसया को कसया फाजिलनगर हेतु, उप जिलाधिकारी तमकुहीराज को विकास खण्ड तमकुही, सेवरही, व दुदही हेतु, उप जिलाधिकारी पडरौना को विकास खण्ड विशुनपुरा एवं पडरौना हेतु तथा उप जिलाधिकारी खड्डा को विकास खण्ड एवं नेवुआ नौरंगिया हेतु जोनल मजिस्ट्रेट नामित किया गया है।
जिलाधिकारी ने इसी प्रकार समस्त खंड विकास अधिकारी को सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में नामित किया है । उन्होंने ने समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया है कि अपने सेक्टर के अन्तर्गत आने वाली न्याय पंचायतों में अपने स्तर से ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी को कोआर्डिनेटर नामित करते हुए वृक्षारोपण कार्यों को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंl
जिलाधिकारी ने विकासखण्ड तहसील स्तर पर नामित, सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट को अपने कार्यक्षेत्र में दिनांक 09 जुलाई 2025 को भ्रमणशील रहने सहित निर्देशित किया है कि उपरोक्त निर्धारित वृक्षारोपण दिनांक 09 जुलाई 2025 के पूर्व वृक्षारोपण से सम्बन्धित समस्त तैयारियों के सम्बन्ध में विवरण के अनुसार विभागवार नामित नोडल अधिकारियों से सम्पर्क कर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे, तथा समस्त जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट का यह दायित्व होगा कि सम्बन्धित विभागों से नोडल अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुये यह सुनिश्चित करायेगे कि अबाध्य गति से प्रत्येक घंटे के रोपण की प्रगति की सूचना जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को प्रेषित करायेगे, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी द्वारा समस्त विभागों की संकलित सूचना प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय में स्थापित कन्ट्रोल रूम में कार्यरत् कार्मिकों के नम्बरों पर एवं प्रभागीय वनाधिकारी की ई-मेल आई०डी० dfopadrauna@yahoo.co.in पर उसी दिन प्रत्येक घण्टे अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायेगेंl